GIS Bhopal: प्रशासन की अनूठी पहल, आम नागरिकों के घर में रहेंगे MP आने वाले NRI...
GIS Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आगामी इन्वेस्टर्स समिट-2025 का आयोजन विशेष रूप से प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) के लिए किया जा रहा है जो विभिन्न देशों से इस समिट में भाग लेंगे। इस समिट में आ रहे मेहमानों को मध्य प्रदेश की पारिवारिक और सांस्कृतिक परंपराओं से रूबरू कराने के लिए एक अनूठी पहल की जा रही है। भोपाल विकास प्राधिकरण ने "होम स्टेट" व्यवस्था शुरू की है जिसके तहत स्थानीय परिवारों को इन मेहमानों के स्वागत का अवसर मिलेगा।
इस योजना का उद्देश्य मेहमानों को स्थानीय आतिथ्य का अनुभव देने के साथ-साथ राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को साझा करना है। इच्छुक परिवार जो इस पहल में भाग लेना चाहते हैं वे 20 फरवरी 2025 तक भोपाल विकास प्राधिकरण के कार्यपालन यंत्री से संपर्क कर अपनी सहमति दे सकते हैं।
मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर से परिचित कराने की पहल
भोपाल में आयोजित होने वाली इन्वेस्टर्स समिट-2025 में विभिन्न देशों से प्रवासी भारतीय (एनआरआई) मेहमान शामिल होंगे। इस समिट के लिए भोपाल विकास प्राधिकरण ने एक खास पहल की है जिसके तहत "होम स्टेट" व्यवस्था लागू की जा रही है। इस योजना के तहत स्थानीय परिवार समिट में आए मेहमानों को अपने घर में ठहराने की सुविधा देंगे। इस पहल का उद्देश्य मेहमानों को मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक और पारिवारिक परंपराओं से परिचित कराना है। इच्छुक परिवार जो इस कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहते हैं 20 फरवरी 2025 तक भोपाल विकास प्राधिकरण के कार्यपालन यंत्री से मोबाइल नंबर 98265-97251 पर संपर्क कर अपनी सहमति दे सकते हैं।
अतिथियों का स्वागत करने के लिए कोई विशेष व्यवस्था की आवश्यकता नहीं
जो भी व्यक्ति अपने घर में अतिथियों का स्वागत करना चाहते हैं उन्हें किसी विशेष व्यवस्था की आवश्यकता नहीं होगी। वे अपने सामान्य घर के माहौल में मेहमानों को ठहरा सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने खाली कमरे का वीडियो बनाकर 20 फरवरी 2025 तक निर्धारित नंबर पर भेजना होगा। भेजे गए वीडियो के आधार पर मेहमानों को उनके पसंदीदा घर की जानकारी दी जाएगी। जिसके बाद संबंधित अधिकारी घर मालिक से संपर्क करेंगे और मौके पर जाकर सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। मेहमानों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं सरकार द्वारा मुहैया कराई जाएंगी।