Union Carbide Toxic Waste: पीथमपुर में कचरा जलाए जाने को लेकर विरोध तेज, 3 जनवरी को बंद और प्रदर्शन की तैयारी

Update: 2025-01-02 06:56 GMT

Union Carbide 

Union Carbide Toxic Waste : मध्यप्रदेश। भोपाल गैस त्रासदी के 40 साल बाद यूनियन कार्बाइड का कचरा भोपाल से दूर पीथमपुर भेज दिया गया है। अदालत के आदेश के अनुपालन में सरकार 3 जनवरी को रिपोर्ट कोर्ट में पेश करेगी। इधर जहरीले कचरे को पीथमपुर में जलाए जाने के खिलाफ इंदौर और पीथमपुर के कुछ संगठनों ने बंद का आवाहन किया है। कचरा जलाए जाने के खिलाफ जनता जहां प्रदर्शन कर रही है वहीं कुछ भाजपा नेताओं का भी मानना है कि, कचरा पीथमपुर में जलाए जाने को लेकर सरकार को एक बार दोबारा विचार करना चाहिए।

2 जनवरी की सुबह 12 कंटेनर 337 टन जहरीला कचरा लेकर पीथमपुर की रामकी कंपनी पहुंचे हैं। यहीं पर जहरीला कचरा जलाया जाएगा। कचरा जलाए जाने की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही स्थानीय रहवासी, जनप्रतिनिधि और कई संस्थाएं इसका विरोध कर रही हैं। इसी के चलते 3 जनवरी को कुछ संगठनों ने इंदौर और पीथमपुर बंद का आवाहन किया गया है।

इस मामले में जानकारों का कहना है कि, 1200 डिग्री सेल्सियस तापमान पर कचरा जलाया जाएगा। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर इस मामले पर काम कर रहीं हैं। जहरीली गैस बहुत पहले ही ख़त्म हो चुकी है। यह कचरा पीथमपुर इसलिए लाया जा रहा है क्योंकि, रामकी कंपनी का प्लांट पीथमपुर में है। वैज्ञानिक तरीके से ही कचरा जलाया जाएगा। कचरा जलाए जाने पर निकलने वाली गैस की भी स्टडी की जाएगी।

इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा था कि, इस मामले पर एक रिव्यू लगाया जाना चाहिए। इसके पहले कचरा गुजरात और फिर जर्मनी में जलाया जाने वाला था लेकिन विरोध के बाद ऐसा नहीं हो सका। अगर यह कचरा पीथमपुर में जलाया जाता है तो यहां के स्थानीय लोगों से विचार विमर्श किया जाना चाहिए।

Tags:    

Similar News