Viral Video: MP शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा - मैं 500 शिक्षकों को जानता हूं जो पढ़ाने नहीं जाते...100 मेरे क्षेत्र में
MP Education Minister Uday Pratap Singh Viral Video : मध्यप्रदेश। शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह का एक वीडियो काफी चर्चा में हैं। मंत्री उदय प्रताप सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि, मैं 500 शिक्षकों को जानता हूं जो पढ़ाने नहीं जाते...100 तो मेरे क्षेत्र में ही हैं। मंत्री उदय प्रताप सिंह के इस वीडियो को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमलावर है। वहीं यह सवाल भी उठ रहे हैं कि, अगर मंत्री इतने शिक्षकों को जानते हैं तो उन पर कोई एक्शन क्यों नहीं लेते।
मंत्री उदय प्रताप सिंह वीडियो में कह रहे हैं कि, "मैं 500 शिक्षकों को व्यक्तिगत रूप से जानता हूँ जो स्कुल पढ़ाने नहीं जाते। उन्होंने किराए पर लोगों को लगा रखा है। इनमें से 100 तो मेरे जिले में ही हैं। यह विचार करने वाली बात है। जब हम विपरीत बात करते हैं तो उस ओर ताली ज्यादा बजती है। शिक्षकों के साथ धरने पर जितना मैं बैठा हूँ उतना शायद ही कोई व्यक्ति होगा।"
इस वीडियो को शेयर करते हुए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा -MP के शिक्षा मंत्री की यह स्वीकारोक्ति तो चिंता की बात है !!! आप ऐसे 500 मक्कार शिक्षकों को जानते हैं, जिनके एवजी स्कूल में पढ़ाते हैं... तो आप यह बात जानते हुए भी उन्हें प्रश्रय क्यों दे रहे हैं?आपका यह स्वीकारना और फिर भी कार्रवाई न करना आपकी कमजोरी ही तो मानी जाएगी। कम से कम अपने जिले के उन 100 शिक्षकों पर तो कार्रवाई कीजिए जिनका आप नाम पता जानते हैं!
'बेहतर हो कि अपनी विफलता को छुपाने के बजाए हिम्मत बटोरकर कार्रवाई करें। यदि नहीं करते तो अपने पद से इस्तीफा दे दीजिए। क्योंकि, 500 मक्कार शिक्षकों की जानकारी होते हुए आपका चुप रहना अनुचित है।'
शिक्षा मंत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो पर उठाए जा रहे सवालों को लेकर मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
देखिये वीडियो :