महिला कर्मचारियों से अभद्रता, उप जिलाधीश निलंबित: नर्मदापुरम जिलाधीश की जांच रिपोर्ट पर संभागायुक्त ने की कार्रवाई...

Update: 2025-03-29 14:47 GMT
नर्मदापुरम जिलाधीश की जांच रिपोर्ट पर संभागायुक्त ने की कार्रवाई...
  • whatsapp icon

भोपाल। महिला कर्मचारियों से अभद्रता करना नर्मदापुरम जिले के उप जिलाधीश असवान राम चिरामन को महंगा पड़ गया। जिलाधीश सोनिया मीणा की जांच रिपोर्ट के आधार पर संभागायुक्त कृष्णगोपाल तिवारी ने असवान को निलंबित कर दिया है। निलंबन की कार्रवाई को असवान राम चिरामन ने साजिश बताया है।

असवान राम चिरामन सोहागपुर में एसडीएम के पद पर पदस्थ थे। शिकायतें मिलने पर 21 मार्च को उन्हें पद से हटा दिया गया था। उन्हें नर्मदापुरम कलेक्ट्रेट में डिप्टी कलेक्टर पद पर पदस्थ किया गया था। उन्होंने इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी और 25 मार्च को स्टे ले आए थे। हालांकि इस दौरान प्रशासन ने जांच जारी रखी थी। इस बीच जिलाधीश ने महिला कर्मचारियों की शिकायत पर जांच रिपोर्ट संभागायुक्त को सौंप दी।

जिसके आधार पर निलंबित किया गया। असवान ने कहा कि कुछ अधिकारी और कर्मचारी उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं। उल्लेखनीय है कि चिरामन पहले सिंगरौली में एसडीएम रहते महिला से जूते की लेस बंधवाकर चर्चा में आए थे। तब मुख्यमंत्री के निर्देश पर उन्हें हटा दिया गया था।

नर्मदापुरम जिलाधीश सुश्री सोनिया मीणा ने बताया कि हमने शिकायत की जांच के लिए एक कमेटी बनाई थी। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई है।

Tags:    

Similar News