सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी, सरकार ने दी Y+ सुरक्षा
फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, अनुपम खेर की भी सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय;
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को फिल्म अभिनेता सलमान खान को वाई प्लस स्तर की पुलिस सुरक्षा दिए जाने का निर्णय लिया है। यह सुरक्षा सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली जान से मारने की धमकी के बाद दी गई है। साथ ही गृह विभाग ने फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, अनुपम खेर की भी सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया है।
फिल्म अभिनेता सलमान खान के पिता सलीम खान को मार्निंग वाक के दौरान अगस्त महीने में धमकी भरा पत्र मिला था। इसके बाद सलीम खान की शिकायत पर बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। जांच में पता चला था कि यह धमकी लारेंस विश्रोई गिरोह की ओर से दी गई थी। इसी वजह से उस समय सलमान खान को बंदूक रखने का लाइसेंस भी जारी किया गया था। उस समय सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास पर सुरक्षा बढ़ाई गई थी। इसके बाद गृह विभाग ने पुलिस सुरक्षा तय करने के लिए समिति गठित की थी, जिसकी रिपोर्ट के बाद आज गृह विभाग ने सलमान खान को वाई प्लस स्तर की सुरक्षा प्रदान किए जाने का निर्णय लिया है।