असम में फिर आए भूकंप के झटके, 2.6 तीव्रता के झटके

Update: 2021-05-01 16:03 GMT

गुवाहाटी। असम में शनिवार को फिर से एक के बाद एक तीन भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं। तीसरा भूकंप शनिवार की देर शाम 08 बजकर 26 मिनट पर 2.7 तीव्रता का महसूस किया गया।सिस्मोलॉजी विभाग के अनुसार भूकंप का पहला झटका असम के कार्बी आंग्लांग जिला में पड़ोसी राज्य मेघालय के नोंगपो से 53 किमी दूर ईस्ट नार्थ ईस्ट में शनिवार की दोपहर 12 बजकर 57 मिनट 58 सेकेंड पर 2.6 तीव्रता का महसूस किया गया। भूकंप का एपी सेंटर जमीन में 27 किमी नीचे 26.09 उत्तरी अक्षांश तथा 92.31 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था।

इसके बाद 3.3 तीव्रता का दूसरा भूकंप असम के शोणितपुर जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर वेस्ट में शाम 08 बजकर 09 मिनट 46 सेकेंड पर महसूस किया गया। भूकंप का एपी सेंटर जमीन में 15 किमी नीचे 26.72 उत्तरी अक्षांश तथा 92.39 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था। 2.7 तीव्रता का तीसरा भूकंप असम के शोणितपुर जिला मुख्यालय से 42 किमी दूर वेस्ट में शाम 08 बजकर 26 मिनट 58 सेकेंड पर महसूस किया गया। भूकंप का एपी सेंटर जमीन में 14 किमी नीचे 26.73 उत्तरी अक्षांश तथा 92.37 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था।

इससे पहले 28 अप्रैल की सुबह आए 6.4 तीव्रता के भूकंप के बाद शोणितपुर जिला में लगभग प्रतिदिन छोटे-छोटे भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार जब भी कोई बड़ा भूकंप आता है तो अगले कुछ दिनों तक भूकंप के छोटे-छोटे झटके महसूस किये जाते हैं। असम में 28 अप्रैल के बाद आ रहे भूकंप उसी का नतीजा माना जा रहा है। 

Tags:    

Similar News