दिल्ली: आनंद विहार की झुग्गी में लगी भीषण आग, 3 लोगों की दर्दनाक मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा
देश भर में लोग होली के त्यौहार मनाने की तैयारी में जुटा है। इसी बीच राजधानी दिल्ली में एक दर्दनाक हादसा हो गया। सोमवार मंगलवार की रात करीब ढ़ाई बजे आनंद विहार की झुग्गी में भीषण आग लग गई, जिसमें तीन लोग जिंदा जल गए। पुलिस आग लगने के कारण की जांच में जुटी है।
आधे घंटे में आग पर पाया काबू
कड़कड़डूमा कोर्ट के पास की ये पूरी घटना है, जहां एक झुग्गी झोपड़ी में आग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आधे घंटे की कड़ी मशक्कत में आग पर काबू पा लिया।
उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं मृतक
फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि जब स्टेशन ऑफिसर फिरोज खान की टीम ने सर्च किया तो तीन जली हुई डेढ़ बॉडी अंदर में मिली। जिनकी पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाले जग्गी कुमार, श्याम सिंह और जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है। यह तीनों औरैया जिला के रहने वाले थे। आगे की छानबीन आनंद विहार थाना की पुलिस टीम कर रही है। मौके पर दूसरी टीम को जांच के लिए बुलाया गया।