प्रधानमंत्री मोदी ने गोरखपुर को दिया उपहार, वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन रिमॉडलिंग प्रोजेक्ट का किया शिलान्यास

Update: 2023-07-07 12:50 GMT

गोरखपुर।  गीताप्रेस शताब्दी वर्ष समारोह के समापन कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। प्रधानमंत्री ने गोरखपुर से अयोध्या होकर लखनऊ तक जाने वाली अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया।

गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मिनट मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने सी वन कोच में अंदर जाकर अंदर बच्चों से वार्ता की। इसके बाद वह लोको पायलट केबिन में जाकर लोको पायलट से वार्ता कीइसके बाद उन्होंने गोरखपुर रेलवे स्टेशन के रिमॉडलिंग प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। इसके बाद अभिवादन करते हुए 4.49 बजे लौट गए।

ट्रेन का शेड्यूल 

इस प्रोजेक्ट पर 693 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी। इस प्रोजेक्ट में गोरखनाथ मंदिर, गीताप्रेस का अक्स दिखेगा। स्टेशन शॉपिंग मॉल जैसी सुविधाओं से युक्त होगा।उत्तर रेलवे के अनुसार, रेलगाड़ी संख्या 22549 गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस की नियमित सेवा 9 जुलाई से प्रारम्भ होगी। यह ट्रेन गोरखपुर से सुबह 06.05 बजे प्रस्थान कर उसी दिन पूर्वाहन 10.20 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 22550 लखनऊ-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस की नियमित सेवा 9 जुलाई से ही प्रारम्भ होगी। यह रेलगाड़ी लखनऊ से सायं 07.15 से प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 11.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

Tags:    

Similar News