Lucknow Breaking News: पारिवारिक विवाद के चलते भाई बना हत्यारा, चार बहनों समेत मां को मौत के घात उतारा

Update: 2025-01-01 03:34 GMT
Rajgarh Murder Case

Rajgarh Murder Case

  • whatsapp icon

Lucknow Breaking News : उत्तरप्रदेश। नए साल के दिन लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। राजधानी लखनऊ के एक होटल में पांच महिलाओं की हत्या उन्हीं के परिवार के एक 24 साल के युवक ने कर दी है। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र स्थित शरणजीत होटल में यह दिल दहला देने वाली घटना हुई है। आरोपी का नाम अरशद है उसने अपने परिवार के 5 लोगों की हत्या की है। मृतकों में अरशद की चार बहन और मां शामिल है।

आरोपी आगरा से परिवार के साथ लखनऊ आया था और उसने होटल के कमरे में ही इस भयावह अपराध को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी अरशद को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

हत्या की इस सनसनीखेज वारदात पर डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया कि, "1 जनवरी 2025 को थाना नाका क्षेत्र से सूचना मिली थी कि होटल शरणजीत के एक कमरे में पांच शव मिले हैं। स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच की। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पारिवारिक विवाद को हत्या का कारण बताया गया है। अग्रिम पूछताछ जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।"

मृतकों का नाम :

आसमां (अरशद की मां)

आलिया (9 वर्ष, बहन )

अक्सा (16 वर्ष, बहन)

अलशिया (19वर्ष, बहन)

रहमीन (18 वर्ष, बहन)

सूत्रों के अमुसार अरशद ने गला दबाकर अपनी मां और चार बहनों की हत्या की है। फोरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य एकत्रित किये जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News