संविधान दिवस पर पदाधिकारियों ने ली शपथ,किया अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण

जिला मुख्यालय सहित सुदूर ग्रामीण परिवेश में संविधान दिवस पर रविवार को कार्यक्रम आयोजित हुई। मुख्यालय स्थित समाहरणालय द्वार के समक्ष स्थापित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित किया गया। अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, एडीएम नरेश झा, सदर एसडीओ अश्वनी कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Update: 2023-11-26 08:07 GMT

मधुबनी । जिला मुख्यालय सहित सुदूर ग्रामीण परिवेश में संविधान दिवस पर रविवार को कार्यक्रम आयोजित हुई। मुख्यालय स्थित समाहरणालय द्वार के समक्ष स्थापित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित किया गया। अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, एडीएम नरेश झा, सदर एसडीओ अश्वनी कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।अवसर पर पदाधिकारियों ने भारत के संविधान की अक्षुण्णता व वैधता कानूनन व्यवस्थित धाराओं के तदनुरूप निर्देश में कार्य निर्वहन की शपथ दोहराया। अवसर पर एसपी सुशील कुमार ने कहा कि भारतीय संविधान की अक्षुण्णता की रक्षा सभी आमजनों का पुनीत कर्त्तव्य है।

एसडीओ अश्वनी कुमार ने संविधान दिवस समारोह की भव्य आगाज पर उपस्थित गणमान्य लोगों को शुभकामनाएं दी। एसडीओ ने कहा कि भारतीय संविधान के जनक डा भीमराव अम्बेडकर प्रणम्य हैं।भारतीय संविधान तुलनात्मक दृष्टिकोण से विश्व वाङमय में विशिष्ट है।डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि संविधान दिवस के अवसर पर शहर के बुद्धिजीवियों व समाजसेवियों ने हिस्सा लिया । डीपीआरओ ने बताया कि जिला सभी इक्कीस प्रखंड व अंचल सहित अन्य कार्यालयों में डीएम अरविन्द कुमार के निर्देश पर रविवार को संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित की गई। प्राप्त सूचनानुसार शैक्षणिक संस्थानों में संविधान दिवस कार्यक्रम आयोजित की गई।

जेएनबी आदर्श संस्कृत कालेज लगमा में प्राचार्य डा सदानन्द झा की अध्यक्षता में संविधान दिवस समारोह आयोजित की गई। अवसर पर प्राचार्य डा सदानन्द झा ने कहा कि भारतीय संविधान की मूलभूत संरचना के अनुरूप कार्यों का निष्पादन राष्ट्रीय आत्मा की प्रबल सम्मान है।अवसर पर डा राघव कुमार झा,डा रमेश झा,डा सुशील चौधरी,सहायक प्राध्यापक सोनी कुमारी,डा नागेन्द्र झा,आकाश पाण्डेय, रीना जैन,मनीष कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News