UP News: संभल के बाद वाराणसी में मिला प्राचीन मंदिर, हिन्दू पक्ष ने पुलिस से मांगी पूजा करने की इजाजत

Update: 2024-12-17 09:16 GMT

UP News : उत्तर प्रदेश। वाराणसी के रिहायशी इलाके में मंदिर जैसा दिखने वाला एक बंद ढांचा मिला है। मंदिर के आसपास पुलिस के जवान तैनात हैं। हिन्दू संगठनों ने पुलिस से अपील की है कि, उन्हें मंदिर में पूजा करने की इजाजत दी जाए। बताया जा रहा है कि, एक मुस्लिम परिवार के मकान से यह मंदिर सटा है। मुस्लिम परिवार ने इसे अपनी जमीन बताया है। इस मामले पर अब तक किसी अधिकारी का कोई बयान सामने नहीं आया है।

ऐसा ही मामला बीते दिनों संभल से सामने आया था जब प्रशासनिक अमला अवैध कब्जे के खिलाफ अभियान चलाकर जांच में जुटा था। वह मंदिर 46 साल से बंद था। फिलहाल संभल के मंदिर में पूजा - पाठ किया जा रहा है।

मुस्लिम इलाके में मंदिर मिलने पर वाराणसी के नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कहा कि, "जो भी कार्रवाई करनी है, वह पुलिस को करनी है। मैं इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं कर सकता...संबंधित विभाग कार्रवाई कर रहा है।"

बताया जा रहा है कि, यह मंदिर वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मदनापुर इलाके में यह मंदिर मिला है। स्थानीय लोगों का कहना है कि, यह सिद्धेश्वर मंदिर है, जो करीब 250 साल पुराना है। मंदिर बीते कई सालों से बंद पड़ा है।

सनातन रक्षा दल नाम के संगठन ने आरोप लगाया है कि, मंदिर पर मुस्लिम परिवार ने कब्जा कर रखा है। मंदिर को खले जाने और पूजा - पाठ की अनुमति के लिए थाने में आवेदन भी दिया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक मुस्लिम परिवार का कहना है कि, मंदिर समेत पूरी जमीन को उनके पिताजी ने साल 1931 में खरीदा था। सालों से मंदिर की मरम्मत और साफ़ - सफाई उनका परिवार कर रहा है। अगर किसी को यहां पूजा करनी है तो वे यहां आकर पूजा कर सकता है। इसके लिए उन्होंने किसी को रोका नहीं है।

Tags:    

Similar News