ऑपरेशन स्माइल के तहत हरदोई पुलिस का सराहनीय कार्य: 10 फरवरी को सीतापुर से किडनैप मासूम को हरदोई पुलिस ने आंध्र प्रदेश से किया रिकवर…

ह्यूमन ट्रैफिकिंग : 5 मानव तस्करों को पहुंचाया जेल, 1 बच्चे की बरामदगी बाकी;

Update: 2025-03-21 15:45 GMT
10 फरवरी को सीतापुर से किडनैप मासूम को हरदोई पुलिस ने आंध्र प्रदेश से किया रिकवर…
  • whatsapp icon

हरदोई। इसे कहते हैं पुलिसिंग। जनपद के अतरौली थाने के गौरीकला गांव से 20 फरवरी को हुई ऋतिक (3) की किडनैपिंग हरदोई पुलिस ने रिकॉर्ड 26 दिन में क्रैक की थी। ऋतिक को तेलंगाना से सकुशल बरामद कर बुधवार को परिजनों के सुपुर्द किया था।

इस केस की पड़ताल में पता चला, धरे गए मानव तस्कर गैंग ने सीतापुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 03 वर्ष के दो और मासूम बच्चों को उठा कर बेच चुके थे। हरदोई पुलिस ने सीतापुर के अटरिया में शादी समारोह से उठाए गए आर्यन (3) को आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जनपद से सकुशल बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुड वर्क की जानकारी दी। बताया, अपहृत ऋतिक के केस में अभय वर्मा और उमाशंकर के बीच फोन पर हुई बातचीत से दोनों की गतिविधि संदिग्ध लगी थीं। दोनों ने अतरौली संग सीतापुर के अलग-अलग थाना क्षेत्र से भी 02 बच्चों (थाना अटरिया में शादी समारोह से आर्यन (3) को 10 फरवरी और थाना बिसवां से कार्तिक मौर्या (3) को मेले से पिछले साल 27 दिसंबर) को उठाया था।

बच्चे चोरी दिल्ली की सोनिया को देते थे। सोनिया विजयवाड़ा की शारदा, हसीना और बिजली को बेच देती थी। अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) नृपेंद्र कुमार की अगुवाई में 14 मार्च को टीम ने तेलंगाना पहुंच मूवमेंट शुरू किया था।

एसपी ने बताया, सीतापुर से उठाए गए बच्चों की बरामदगी के लिए एक पुलिस टीम वहां मौजूद थी। दोनों बच्चों की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा था। गिरफ्तार सोनिया से मिली जानकारी के आधार पर टीम को अपडेट किया जाता रहा। टीम को तेलंगाना और आंध्र प्रदेश पुलिस ने अपेक्षित सहयोग किया। टीम ने 10 फरवरी को थाना अटरिया में विवाह समारोह से अपहृत आर्यन को पश्चिमी गोदावरी (आंध्र प्रदेश) से सकुशल बरामद किया। बच्चे को वायुमार्ग के से हरदोई लाया गया। सीतापुर से अपहृत दूसरे बच्चे कार्तिक मौर्या की बरामदगी के लिए टीम अभी वहां मूवमेंट में है। बच्चे 05-05 लाख रुपये में बेचे जाते थे।

पुलिस टीम ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग गिरोह के अन्य सदस्यों पठान मुमताज उर्फ हसीना पत्नी पठान जानी निवाड़ी अजीत सिंह नगर न्यू राजराजेश्वरी पेटा थाना अजीत सिंह नगर जिला विजयवाड़ा और बिक्कोल बिजली पत्नी बिक्कौल राजू उर्फ मोशे निवासी 158 वाटर टैंक वैदेही ईस्ट गोदावरी गडाला (आन्ध्र प्रदेश) को गिरफ्तार किया है। इन्होंने भी भीड़भाड़ वाली जगहों से बच्चे उठाने और नैन-नक्श के आधार पर कीमत तय होने की बात कुबूली। रेकी कर बच्चे गरीब परिवार का होना सुनिश्चित किया जाता था।

गिरोह के अभय वर्मा पुत्र प्रदीप कुमार निवासी अलायपुर थाना सदरपुर जनपद सीतापुर, उमाशंकर पुत्र प्रेमचन्द्र रावत निवासी ग्राम शाहपुर थाना महगवां जनपद लखनऊ और सोनिया उर्फ सुनीता पत्नी राजकुमार शर्मा निवासी मंगोलपुरी नई दिल्ली को जेल पहुंचाया जा चुका है। ये तीनों एक अस्पताल में काम करते हुए एक दूसरे के संपर्क में आए थे। पठान मुमताज उर्फ हसीना और बिक्कोल बिजली जनपद के अतरौली, सीतापुर के बिसवां और अटरिया थानों में धारा 137 (2) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

टीम-18 : 'नृपेन्द्र' के नेतृत्व में इस टीम ने चौड़ा किया सीना हरदोई पुलिस और जादौन का : अतरौली थानेदार मारकण्डेय सिंह, सब इंस्पेक्टर, जितेन्द्र सिंह, रोहित कुमार, हेड कांस्टेबल अनूप सिंह, राज कपूर, कांस्टेबल विनीत कुमार, सविता उपाध्याय, सांडी थाने की सब इंस्पेक्टर रीमा सिंह, सिटी कोतवाली के सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह, कछौना कोतवाली के सब इंस्पेक्टर मुईन अहमद खान, सुरसा थाने के हेड कांस्टेबल होरालाल, देहात कोतवाली के हेड कांस्टेबल रमापति दिवाकर, स्पेशल टीम (पूर्वी जोन) के कांस्टेबल प्रदीप चौधरी, पुलिस लाईन से कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह, कोतवाली देहात के कांस्टेबल, त्रिवेश कुमार, सिटी कोतवाली के कांस्टेबल, मंजेश कुमार, बृजनन्दन सर्विलांस सेल के कांस्टेबल ओमवीर सिंह।

लौटा सीतापुर का आर्यन, फूले न समाए घर वाले, एसपी चैंबर में किया टीम का अभिनंदन : हरदोई पुलिस सीतापुर के अटरिया में शादी समारोह से उठाए गए आर्यन (3) को आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जनपद से कोई डेढ़ महीना बाद सकुशल लेकर पहुंची तो परिजन फूले नहीं समाए। हर्षाए घर वालों ने आर्यन को मुस्कुराता देखा तो पुलिस टीम को पलकों पर बिठा लिया। फूल-माला लेकर पहुंचे ही थे। पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन के चैंबर में ही आर्यन को लाने वाली टीम का अभिनंदन किया। दृश्य देख जादौन और अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) नृपेंद्र कुमार के चेहरों पर भी विजयी मुस्कान तैर गई।

वेलडन जादौन : ऑपरेशन स्माइल से ह्यूमन ट्रैफिकिंग गैंग 'क्रैक', संगठित अपराध पर प्रहार : ह्यूमन ट्रैफिकिंग गैंग क्रैक करना निश्चित ही एक दुर्दांत संगठित अपराध पर पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन की तगड़ी चोट है। इस कामयाब ऑपरेशन से अंतरराज्यीय मानव तस्करी गिरोह से जुड़े तमाम राज अभी और फाश होना मुमकिन है। पूरी पड़ताल के बाद ही इस गैंग के तार कहां तक फैले और किस किस से जुड़े हैं, सामने आएगा। हरदोई पुलिस की इस कार्यवाही की हर मुंह से प्रशंसा हो रही है। हालांकि, कप्तान के विश्वास की कसौटी पर खरा उतरने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) नृपेंद्र कुमार की भी प्रशंसा होनी चाहिए। जादौन के पर्यवेक्षण में एएसपी और उनके नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम ने एक बेहद गंभीर और संवेदनशील ऑपरेशन को रिकॉर्ड वक्त में अंजाम तक पहुंचाया ही नहीं, उम्मीद से बढ़ कर नतीजा दिया। तीन बच्चों में हरदोई के ऋतिक और अटरिया के आर्यन को रिकवर किया जा चुका है और जादौन ने मेले से उठाए गए बिसवां के कार्तिक को भी लाने का कमिटमेंट किया है।


हेड कांस्टेबल दधिबल उप निरीक्षक प्रोन्नत : पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन और अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) नृपेंद्र कुमार ने हेड कांस्टेबल दधिबल सिंह यादव को उप निरीक्षक पदोन्नत होने पर स्टार लगा उज्जवल भविष्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं। दोनों वरिष्ठों ने ड्यूटी सदैव फर्स्ट रखने का सबक भी दिया।

Tags:    

Similar News