UP News: महाकुंभ में धर्मांतरण...मौलाना के लेटर से गरमाई सियासत, कहा - तनाव फैलने की संभावना
UP News : लखनऊ, उत्तरप्रदेश। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने सीएम योगी बादित्यनाथ को पत्र लिखा है। पत्र में मौलाना रजवी बरेलवी ने महाकुंभ में धर्मांतरण पर बयान को लेकर चिंता जताई है। पत्र में लिखा है कि, पता चला कि महाकुंभ में धर्मातरण कराया जाएगा। इससे तनाव फैलने की संभावना है इसलिए ऐसे कार्यक्रम पर रोक लगाई जाए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया मुस्लिम जमात शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने सीएम को भेजे गए पत्र में विस्तार से लिखा कि, "आपको अवगत कराना चाहता हूं कि मुझे सूत्रों से पता चला है कि महाकुंभ मेला प्रयागराज में कई सौ मुसलमानों का धर्मांतरण कराया जायेगा। आपके नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने धर्मांतरण के खिलाफ कानून पास किया है, अब ऐसी सूरत-ए-हाल में कुंभ मेले में मुसलमानों का धर्मांतरण कराया जाता है तो वो धर्मांतरण कानून के दायरे में आयेगा, और इससे देश व प्रदेश भर में तनाव फैलने की संभावना है, इसलिए धर्मांतरण कार्यक्रम पर रोक लगाई जाए।"
"मैं उम्मीद रखता हूं कि कुंभ मेला एक धार्मिक कार्यक्रम है वो अच्छे और अमन शांति के साथ सम्पन्न हो। यहां से जो पैगाम जाये वो समाज को जोड़ने वाला हो न की समाज को तोड़ने वाला। अगर सैकड़ों मुसलमानों को धर्मांतरण कराया गया तो कट्टरपंथी विचार धारा रखने वाले मुस्लिम संगठनों और ईसाई मिशनरीस को काफी फायदा पहुंचेगा, और उनको कहने का भरपूर मौका मिल जायेगा।"
"इसलिए आपसे अनुरोध है कि कुंभ मेला में धर्मांतरण कार्यक्रम पर फौरी तौर पर रोक लगाई जाए ताकि देश में जो संस्थाएं या व्यक्ति धर्मांतरण का खामोशी से कार्य करते है उनके हौसले पस्त हो। हमें उम्मीद है कि शुक्रिया का मौका देंगे।"