रायपुर में अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस: सुपरवाइजर ने मरने से पहले बनाया वीडियो, ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप

Update: 2025-01-10 06:12 GMT

Chhattisgarh Suicide Case : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बेंगलुरु के AI इंजीनियर अतुल सुभाष जैसा आत्महत्या का मामला सामने आया है। मृतक उदय ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया जिसमें ससुराल वालों पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया है। साथ ही अपनी पत्नी के अवैध संबंध होने की बात कही है। फिलहाल पुलिस मृतक के फ़ोन को खोलने का प्रयास कर रही है।

जानकारी के अनुसार, मृतक उदय राज मिश्रा मूल रूप से मध्यप्रदेश के रीवा का रहने वाला था। उदय रायपुर की एक कंपनी में सुपरवाइजर था। वर्तमान में वह रायपुर के गुढ़ियारी इलाके में अपने परिवार के साथ रह रहा था। मृतक उदय ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया था। इसके बाद उदय ने दुपट्टे से पंखे पर लटककर अपनी जान दे दी।

वीडियो में क्या कहा ?

उदय ने वीडियो में कहा कि, मम्मी पापा मुझे माफ कर दो। मैं अपनी पत्नी से, साली से, सास-ससुर से और साले से बहुत परेशान हूं। मेरी पत्नी का किसी दूसरे व्यक्ति के साथ अवैध संबंध हैं। यह बात जब मैं बोलता था तो ससुराल वाले मुझे और मेरे बच्चों को जान से मारने की धमकी देते थे। मैं अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा हूं। मेरे दोनों भाइयों के लिए संदेश है कि माता-पिता भगवान हैं। इन्हे कभी दुख मत देना।

थाना प्रभारी साहब से अनुरोध है कि मेरे दोनों बच्चों को मेरे माता-पिता को सौंप दिया जाए। उसके नाना नानी को न दिया जाए। उनके भविष्य को खतरा है। मेरा थाना प्रभारी महोदय से अनुरोध है कि मेरी पत्नी, साली, सास ससुर और साले आशीष को बिल्कुल मत छोड़ना। इन सभी ने मुझे बहुत टॉर्चर किया।

बच्चों को साथ लेकर चली गई थी पत्नी 

ASI भरत यादव ने बताया कि, उदय की पत्नी बीते 3 जनवरी को बिना बताए दोनों बच्चों को अपने साथ लेकर घर से चली गई थी। पति-पत्नी के बीच लम्बे समय से विवाद था। 6 जनवरी को उदय ने गुढ़ियारी थाने में आकर अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस उसकी पत्नी की खोजबीन कर रही थी, इसी बीच उदय ने खुदकुशी की है। थाना प्रभारी का कहना है कि, वीडियो की जांच की जा रही है। सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह खबर भी पढ़ें : Atul Subhash: अतुल सुभाष का हत्यारा कौन सिस्टम या पत्नी? डेढ़ घंटे के सुसाइड वीडियो में सुनाई दर्दनाक


Tags:    

Similar News