पहली गांधी है प्रियंका जिसने वीरांगना की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की

सामाजिक कमल

Update: 2023-07-21 07:29 GMT

ग्वालियर। प्रियंका गांधी के ग्वालियर दौरे को लेकर कांग्रेस बेहद उत्साहित है प्रदेश कांग्रेस ने यह तय किया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को घेरने के लिए वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने से संदेश पूरे मध्यप्रदेश को देने का प्रयास किया गया है । हालाँकि गांधी परिवार को वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर आने में 75 साल लग गए । कांग्रेस ने कभी भी वीरांगना लक्ष्मीबाई को याद नहीं किया सिंधिया भी जब तक कांग्रेस में थे उन्होंने भी लक्ष्मीबाई की समाधि से दूरी बनाए रखी कुछ महीने पहले सिंधिया ने महारानी लक्ष्मीबाई के चित्र को सिंधिया महल में स्थान दिया।

हालाँकि महारानी लक्ष्मीबाई को प्रतिष्ठित किया भाजपा के फायर ब्रांड नेता पूर्व मंत्री  जयभान सिंह पवैया ने वे लगातार वीरांगना की समाधि पर बलिदान मेले का आयोजन कर रहे हैं। आज कांग्रेस बिना सिंधिया के चुनाव में है और इस बार सिंधिया के मुखर विरोधी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ग्वालियर चंबल में बहुत सक्रिय हैं 34 सीटों पर कांग्रेस के टिकट वे ही तय करेंगे इस के लिए दिग्विजय ने अपने करीबी पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल को ग्वालियर चंबल संभाग का प्रभारी बनाया है। कांग्रेस के ज़्यादातर नेता सिंधिया को ग़द्दार कहने से भी नहीं चूक रहे हैं और सही कारण है कि कांग्रेस ने वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि से मध्यप्रदेश के चंबल अंचल से चुनावी बिगुल बजाने का कार्यक्रम तय किया है। कांग्रेस ने अपनी पूरी ताक़त प्रियंका की सभा के लिए लगाई है बाक़ायदा हर कांग्रेसी को सभा में भीड़ जुटाने के लिए टारगेट दिया है इसमें जो दावेदारी कर रहे हैं उनको होर्डिंग, बैनर और मीडिया को मैनेज करने को कहा गया। 

यह भविष्य के गर्भ में है कि प्रियंका गांधी की यह आक्रोश सभा चुनाव में क्या प्रभाव डालेगी वहीं भाजपा ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक बना कर संगठन को शक्ति देने का प्रयास किया है पर यक्ष प्रश्न यही रहेगा कि आख़िर वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की याद इतने सालों बाद क्यों आई? वैसे राजनीति जो कराए वह कम ही है पर आज कांग्रेसी समाधि पर पहुंचे हैं ।

(लेखक द खबर डेली वेव पोर्टल के संपादक हैं)

Tags:    

Similar News