MP NEWS: नीट, एआईएपीजीईटी, एनईटी, एनटीईटी में अधिकतम आयु सीमा लिमिट नहीं

Update: 2025-02-17 11:27 GMT
नीट, एआईएपीजीईटी, एनईटी, एनटीईटी में अधिकतम आयु सीमा लिमिट नहीं
  • whatsapp icon

भोपाल। नेशनल कमीशन फॉर इण्डियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन (NCISM) ने नीट, एआईएपीजीईटी, एनईटी, एनटीईटी में शामिल होने के लिए अधिकतम आयु सीमा लिमिट नहीं रखी है। यह आदेश मध्यप्रदेश, राजस्थान, बिहार, उत्तरप्रदेश, गुजरात, नईदिल्ली, उत्तराखण्ड, छत्तीसगढ़, पंजाब प्रदेश समेत देशभर के आयुर्वेद, सिद्धा, यूनानी, सोवा-रिग्पा से संबंधित जिसमें नेशनल इलिजिबिलिटी कम इन्ट्रेंस टेस्ट नीट, ऑल इण्डिया आयुष पोस्टग्रेज्युएट इन्ट्रेंस टेस्ट एआईएपीजीईटी, नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट व नेशनल टीचर्स इलिजिबिलिटी टेस्ट एनटीईटी राष्ट्रीय परीक्षाओं में लागू होगा।

मार्बिज्म NCISM के प्रेसीडेंट डॉ रघुराम भट्ट ने जनरल मैटर्स पत्र के माध्यम से प्रदेश समेत देशभर के ASUS मेडिकल कॉलेजों को बता दिया है। देशभर में 600 से ज्यादा एएसयूएस मेडिकल कॉलेज संचालित हैं।

आयुष मेडिकल एसोसिएशन के प्रवक्ता डॉ राकेश पाण्डेय ने चर्चा में बताया कि नीट परीक्षा आयुष यूजी कोर्स में प्रवेश के लिये, AIAPGET परीक्षा आयुष पीजी में प्रवेश के लिए NET परीक्षा रिसर्च फेलोशिप व अन्य मापदण्डों की पूर्ति के लिये और NTET परीक्षा आयुष कॉलेजों में टीचिंग स्टॉफ में प्रथमत: असिस्टेंट प्रोफेसर - व्याख्याता पद पर ज्वाइनिंग के लिए आयोजित होती है।

नीट जैसी परीक्षाओं के लिए न्यूनतम आयुसीमा 17 वर्ष निर्धारित है। अगर आगे आने वाले सत्रों के लिए कोई परिवर्तन होते हैं तो NCISM व केंद्रीय आयुष मंत्रालय भारत सरकार विभिन्न राजपत्रों के माध्यम से परिवर्तनों को जारी करते रहेंगे।




 


Tags:    

Similar News