देवास: कन्नौद कॉलेज में मुस्लिम प्रोफेसर ने भगवान की रंगोली को पैर से मिटाया, कलेक्टर ने लिया यह एक्शन

Update: 2025-04-01 12:57 GMT
कन्नौद कॉलेज में मुस्लिम प्रोफेसर ने भगवान की रंगोली को पैर से मिटाया, कलेक्टर ने लिया यह एक्शन
  • whatsapp icon

मध्यप्रदेश। देवास के कन्नौद कॉलेज (Kannaud College of Dewas) में मुस्लिम प्रोफेसर द्वारा भगवान की रंगोली को पैर से मिटाने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर छात्रों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों के द्वारा थाने में इस संबंध में शिकायत की गई थी। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस मामले पर सख्त एक्शन लिए जाने की बात कही थी।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। एक्शन लेते हुए कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने प्रोफेसर को पद से हटा दिया है। वायरल वीडियो में प्रोफ़ेसर राम-कृष्ण थीम की रंगोली पैरों से मिटाते हुए नजर आ रहा है। इस घटना के बाद छात्रों में आक्रोश है। देवास के कन्नौद में आरोपी पर मामला दर्ज किया गया है।

इस मामले में मंत्री कैलाश विश्वास सारंग ने कहा कि, "कन्नौद शासकीय महाविद्यालय में प्रोफेसर द्वारा पैर से भगवान की रंगोली मिटाने के मामले की पुलिस जांच कर रही है। ऐसी मानसिकता रखने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। जांच में विभिन्न पहलु सामने आए हैं। ऐसी सोच पर एक्शन लिया जाएगा। इस तरह की मानसिकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसकी पुनरावृत्ति ना हो ऐसी कार्रवाई होगी।"

बताया जा रहा है कि, आरोपी प्रोफेसर पहले भी भारत विरोधी कंटेंट अपने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करता रहा है। बीते पांच दिन से ABVP के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद प्रोफेसर के खिलाफ एक्शन लिया गया है।

Tags:    

Similar News