अयोध्या: मठाधीश पर दिए बयान को लेकर बुरे फंसे अयोध्या सांसद, "6 माह के अंदर मर जायेंगे सपा सांसद अवधेश प्रसाद" - जगतगुरु परमहंस आचार्य

Update: 2024-11-04 11:35 GMT
मठाधीश पर दिए बयान को लेकर बुरे फंसे अयोध्या सांसद, "6 माह के अंदर मर जायेंगे सपा सांसद अवधेश प्रसाद" - जगतगुरु परमहंस आचार्य
  • whatsapp icon

अयोध्या: बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि हिंदू बटेंगे तो कटेंगे। जिसके बाद अब अयोध्या के समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने बयान दिया है। उन्होंने कहा ‘मठाधीश बाटेंगे और काटेंगे, पीड़िए जोड़ेगी और जीतेगी। उन्होंने भाजपा को समाज को बांटने वाली पार्टी बताया। इसके बाद अब अयोध्या के संतों ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि मठाधीशों पर अवधेश प्रसाद बयान दे रहे हैं। जबकि मठाधीश मठ मंदिरों के महंत होते हैं। अवधेश प्रसाद को राजनीति करना चाहिए, लेकिन साधु संतो को टारगेट नहीं करना चाहिए। अवधेश प्रसाद पका हुआ आम है। यह पका हुआ आम सड़ा हुआ है। अवधेश प्रसाद के बयान से बदबू आ रही है। इतना ही नहीं विवादित बयान देते हुए परमहंस आचार्य ने कहा कि अवधेश प्रसाद 6 महीने के अंदर मर जाएंगे। अवधेश प्रसाद इस दुनिया के लिए एक कलंक है।

वहीं, सत्य सनातन धर्म प्रचारक दिवाकराचार्य महाराज ने कहा कि दूल्हे की शादी में अब्दुल्ला दीवाना, सांसद अवधेश प्रसाद ने जिस तरह का बयान दिया है। यह निंदनीय है। समाजवादी पार्टी हिंदुओं को बांटने की बात करती है। अवधेश प्रसाद का कोई अधिकार नहीं है। इस तरह का बयान देना। नमाज पढ़ते हुए अवधेश प्रसाद के कई फोटो हैं, लेकिन मठ मंदिरों में दर्शन करने का कोई फोटो आता नहीं है।

वहीं, राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि अवधेश प्रसाद पागल हो गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो कहा है, वह सत्य कहा है। मठाधीश का काम बांटना और काटना नहीं होता है। अवधेश प्रसाद को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए।

Tags:    

Similar News