माँ का आशीर्वाद लेकर अयोध्या पहुंचे योगी आदित्यनाथ, रामलाल के किए दर्शन
मंदिर निर्माण की ली जानकारी;
अयोध्या। पूर्वाश्रम की अपनी माता जी का आशीर्वाद लेकर देवभूमि उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे से उत्तर प्रदेश लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अयोध्याधाम में रामलला का दर्शन-पूजन किया।रामकथा पार्क सरयू तट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
मुख्यमंत्री योगी अपने दूसरे कार्यकाल में दूसरी बार शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी स्थित हनुमंत लला के दरबार में हाजिरी लगाई और दर्शन पूजन कर हनुमान जी की आरती उतारी । मंदिर में ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संतों से चर्चा भी की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दूसरे पड़ाव श्री रामलला के दरबार पहुंचे और रामलला की आरती उतारी। इसके बाद मुख्यमंत्री विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण किया और बेगमपुरा स्थित बसंती के आवास पर भोजन किया। मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में संतों से मुलाकात के बाद लखनऊ के लिए रवाना होंगे।