दीपावली महोत्सव: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में की पूजा, कहा - अयोध्या की दीवाली सबसे खास
दीपावली महोत्सव : अयोध्या, उत्तरप्रदेश। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आज दिवाली का पावन अवसर है। सभी को मेरी दिवाली की शुभकामनाएं...इस बार की दिवाली खास है, क्योंकि 500 साल बाद भगवान राम अपने मंदिर में वापस लौटे हैं...अयोध्या की दिवाली इस बार खास है। सीएम योगी ने दीवाली के अवसर पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन किए। उन्होंने दिवाली के अवसर पर मिठाइयां भी बांटी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "सबसे पहले मैं आपको और पूरे प्रदेशवासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई देता हूं। मेरी कामना है कि दीपावली का यह पर्व आपके परिवार में सुख, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए। अयोध्या में कल के दीपोत्सव को देखने वाले अभिभूत हो गए। 500 साल बाद अयोध्या धाम में रामलला विराजमान हुए हैं। जब अयोध्यावासी रामलला की मौजूदगी में पहली दिवाली मनाएंगे, तो पूरा प्रदेश, पूरा देश और दुनिया अपने घरों में दीये जलाएगी। ये दीये खुशी के होंगे, उत्साह के होंगे, उमंग के होंगे, आस्था के होंगे, एकता के होंगे।"