स्वदेश फेसबुक लाइव :मजदूरों की होगी स्किल मैपिंग, कमीशन का होगा गठन- योगी आदित्यनाथ
लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण देश के सभी राज्यों में फ़ैल रहा है। सभी राज्यसरकारें इससे निपटने के लिए कार्य कर रही है। इसी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मीडिया से कोरोना संक्रमण काल सजगता से सफलता की ओर विषय पर चर्चा की।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा की भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व ही इस महामारी से जूझ रहा है। कोरोना संकट से निपटने की बड़ी चुनौती भारत के सामने थी l लेकिन भारत सरकार द्वारा समय रहते सही निर्णय लेने के कारण आज भारत सुरक्षित स्थिति में बना हुआ है l उन्होंने कहा की उत्तरप्रदेश में जो कोरोना संकट से निपटने में हमें सफलता प्राप्त हुई है उसका श्रेय मैं प्रधानमंत्री मोदी जी को देना चाहता हूँ उन्ही के मार्गदर्शन में लिए गए निर्णयों से हम इस महामारी पर नियंत्रण पाने में सफल हुए है l
5 करोड़ लोगों को मुफ्त खाद्यान उपलब्ध कराया -
लॉकडाउन के दौरान सभी गाँवों एवं जनपदों में स्वच्छता एवं सेनिटाइजेशन कराना बड़ी जिम्मेदारी थी l इस कार्य को कराने के लिए पंचायत विभाग की अध्यक्षता में एक अलग कमेटी का गठन किया गया l उन्होंने बताया की विभिन्न कार्यों के लिए बनाई गई समितियों द्वारा लॉकडाउन के दौरान करीब 5 करोड़ लोगों मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया है l उन्होंने बताया की उत्तर प्रदेश में अब तक 22 लाख से अधिकप्रवासी मजदूर राज्य में वापसी कर चुके है l सभी लोगों को बसों की मदद से उनकी जनपदों तक पहुंचाया गया साथ ही सभी को क्वारंटाइन किया गया l
कोरोना से निपटने विभिन्न समितियों का गठन -
कोरोना संकट से निपटने के लिए यूपी में विभिन्न विभागों और प्रशासनिक अधिकारियों की अध्यक्षता में समितियों का गाथा किया जिनके सतत प्रयासों से इस पर भारत सरकार एवं अन्य राज्य सरकारों के साथ संवाद स्थापित करने के लिए चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में पहली कमिटी का गठन किया l लॉकडाउन की अवधि के दौरान श्रमिकों को मानदेय एवं वेतन दिलाने एवं औद्योगिक समस्याओं के निपटान के लिए औद्योगिक विभाग के सचिव की अध्यक्षता में एक कमिटी का गाथा किया गया था l जो उद्योगों एवं मजदूरों की समस्याओ के लिए कार्य कर रही है l लॉकडाउन के दौरान लोगों तक खाद्यान, कृषि उत्पाद, आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए तीसरी कमेटी का गठन किया गया l डीजीपी की अध्यक्षता में चौथी समिति का गठन लॉकडाउन के उल्लंघन को रोकने के लिए किया गया था l
तब्लीगी जमातियो के कारण बढ़ा संकट -
उन्होंने बताया की लॉकडाउन शुरू होते ही प्रवासी मजदूरों के दिल्ली से पलायन कर वापिस आने से हमारे पहले यहाँ पहले संक्रमित बढे l इसके बाद तब्लीगी जामात के लोगों ने बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण का फैलाव किया ल तब्लीगी जमातियों की जानकारी मिलने के साथ ही हमने महज 48 घंटों में सभी को गिरफ्तार कर क्वारंटाइन किया गया l उन्होंने बताया की प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के निकलने की दर कम हो गई है l
सेनिटाइजर की निर्माण इकाई की स्थापना -
उन्होंने बताया की जब कोरोना संकट शुरू हुआ उस समय प्रदेश में सेनिटाइजर और पीपीईकिट बनाने की इकाइयां नहीं थी l अपने प्रदेश की जनता को इसे उपलब्ध कराना हमारे सामने बड़ी चुनौती थी l हमने शुगर मीलों को चालू कर अल्कोहल से बड़ी मात्रा में सेनीताजर का निर्माण किया और सभी जनपदों एवं सरकारी संथा और कार्यलयों में इसकी उपलब्धता कराई l इसके अलावा अन्य राज्यों को भी बड़ी मात्रा में इसकी सप्लाई की जा रहीं है l
मजदूरों को रोजगार देने कमीशन के गठन के निर्देश -मजदूरों
सीएम योगी ने बताया की अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को काम दिलाने के लिए हम एक माइग्रेशन कमीशन गठित किया जा रहा है l इस कमीशन के तहत मजदूरों को राज्य में रजिस्टर्ड कर उनकी स्किल्स के आधार पर उन्हें कार्य दिलाया जायेगा l साथ ही यदि वह अन्य राज्य में काम की तलाश में जाते है तो हम उनकी जिम्मेदारी लेंगे l उन्हें सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी l
उन्होंने कहा की वर्तमान में अन्य राज्यों से आने वाले मजदूरों को वापिस लाकर उन्हें क्वारंटाइन कराना और उनके घरों तक पहुंचाना मुख्य कार्य है l सभी मजदूरों की वापसी के बाद हम इस आपदा से निपटने के लिए अगला चरण शुरू करेंगे l