इंदौर का चौंकाने वाला मामला: MD ड्रग्स स्मगलिंग केस में पुलिस और तस्करों की सांठगांठ, कई दागदारों का नाम आयेगा सामने...

Update: 2025-03-03 13:27 GMT

इंदौर का चौंकाने वाला मामला

वर्दी के पीछे छिपा काला कारोबार : इंदौर शहर में उस समय सनसनी फैल गई जब ACP टी.डी. सिंह की अगुवाई में हुई छानबीन के दौरान आजाद नगर थाने के कांस्टेबल लखन गुप्ता को MD ड्रग्स तस्करी के गंभीर आरोप में गिरफ्तार किया गया। जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं कि लखन गुप्ता स्मगलर्स के साथ मिलकर ड्रग्स की सप्लाई कर रहा था। इस मामले ने पुलिस विभाग के भीतर गहरी पैठ बनाए भ्रष्टाचार की परतें खोल दी हैं।

तस्करी का मजबूत नेटवर्क

सूत्रों के अनुसार, लखन गुप्ता कई महीनों से इस अवैध धंधे में सक्रिय था और उसने पुलिस की वर्दी का फायदा उठाकर तस्करी का एक मजबूत नेटवर्क तैयार कर लिया था।  फिलहाल, पुलिस की टीम इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है और आने वाले दिनों में और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं।

इस घटना के बाद इंदौर के लोगों में भारी आक्रोश है। शहरवासी इस बात से स्तब्ध हैं कि जो पुलिस उन्हें सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी संभालती है, उसी के कुछ लोग कानून तोड़ने में शामिल पाए गए। 

इंदौर पुलिस के लिए यह मामला अब सिर्फ तस्करी का नहीं, बल्कि अपने विभाग को बेदाग साबित करने की भी चुनौती बन गया है। देखना होगा कि इस मामले में और कितने बड़े नाम सामने आते हैं और पुलिस विभाग इस पर क्या कदम उठाता है।

Tags:    

Similar News