Bihar News: बिहार के IAS अधिकारी और पूर्व विधायक को ईडी ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला
Bihar News: पूर्व विधायक गुलाब यादव और बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी संजीव हंस को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है l
Bihar News: शुक्रवार को ईडी ने बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के ऊपर बड़ी कारवाई की है l मनी लॉन्ड्रिंग मामले मे ईडी ने दोनों को गिरफ्तार किया है l इस मामले में अब तक मिली जानकरी के मुताबिक संजीव हंस को पटना से गिरफ्तार किया गया वहीं गुलाम यादव को पीएमएलए की धाराओं के अंतर्गत दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है l आपको बता दे कि ED ने IAS संजीव हंस और गुलाब यादव को जल जीवन मिशन घोटाले और भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया है l
मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला
आपको बता दें की दोनों की गिरफ्तारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर हुई है l IAS अधिकारी संजीव हंस 1997 बैच के अधिकारी है l इन्होंने बिहार ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव के रूप में काम किया है l वहीं गुलाब यादव राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व विधायक है l आपको बता दें कि उन्होंने 2015 से 2020 तक मधुबनी जिले की झंझारपुर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया है l और दोनों के ख़िलाफ़ जो एफआईआर दर्ज हुई है वो मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ है l
कई जगहों पर ईडी ने डाला था छापा
इस मामले के चलते ईडी ने कई जगहों पर छापा मारा है l ईडी ने उन जगहों की भी तलाशी ली जिनके साथ IAS संजीव हंस का वित्तीय लेनदेन चला था l इस केस के सिलसिले में 10 और 12 सितंबर के बीच दिल्ली और मुंबई समेत पांच जगहों पर छापेमारी हुई थी l इस छानबीन में ईडी को 87 लाख नकद, 13 किलो चांदी और 2 किलो सोने की बुलियन और आभूषण जिनकी कीमत इस समय 1.5 करोड़ रुपये है उसे ज़ब्त किया गया था l