बिहार कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, अजीत शर्मा की जगह शकील अहमद बने विधायक दल का नेता

अजीत शर्मा को नीतीश सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है;

Update: 2023-06-03 15:43 GMT
बिहार कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, अजीत शर्मा की जगह शकील अहमद बने विधायक दल का नेता
  • whatsapp icon

पटना/वेबडेस्क। बिहार कांग्रेस में बड़ा फेरबदल करते हुए विधायक दल के नेता पद से भागलपुर से कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा की छुट्टी करते हुए शकील अहमद को इसकी कमान दी गई है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में शनिवार को हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से डॉ. शकील अहमद खान को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुन लिया गया। 

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी सरगर्मियों तेज हो गई है। सभी राजनीतिक दल संगठन को मजबूत करने के मिशन में जुट गए हैं। बिहार में महा गठबंधन की सरकार बनने के बाद से कांग्रेस में लगातार बदलाव किए जा रहे हैं। पहले बिहार कांग्रेस की कमान अखिलेश प्रसाद सिंह को सौंपी गई और अब विधायक दल के नेता अजीत शर्मा की छुट्टी करते हुए शकील अहमद खान को विधायक दल का नया नेता चुन लिया गया है।

बिहार कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद से ही अखिलेश प्रसाद सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कैबिनेट विस्तार की मांग कर रहे थे और संख्या के हिसाब से दो और मंत्री पद की मांग कर रहे थे। इसको लेकर पिछले दिनों महा गठबंधन में खूब घमासान भी हुआ था। ऐसी चर्चा थी कि अजीत शर्मा को नीतीश सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है। अब जब अजीत शर्मा की विधायक दल के नेता से छुट्टी हो गई है और उनकी जगह शकील अहमद खान को विधायक दल का नेता चुना गया है, ऐसे में कहा जा रहा है कि उन्हें नीतीश कैबिनेट में मंत्री बनाया जा सकता है।

Tags:    

Similar News