Patanjali Foods: बाबा रामदेव की कंपनी का बड़ा फैसला, चार टन लाल मिर्च पाउडर मंगाएगी वापस, जानें पूरा मामला

Patanjali Foods: बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स को लेकर बड़ा ऐलान किया है।;

Update: 2025-01-24 14:55 GMT

Patanjali Foods: बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने खाद्य सुरक्षा नियामक FSSAI के निर्देशों का पालन करते हुए अपने लाल मिर्च पाउडर के पैकेट्स को वापस मंगाने का फैसला किया है। अपने फैसले के तहत अब कंपनी बाजार से चार टन लाल मिर्च पाउडर के पैकेट्स वापस मंगाएगी और अपने उन ग्राहकों को पूरा पैसा रिटर्न करेगी, जिन्होंने यह माल खरीदा था। 

पतंजलि की तरफ से बयान

पूरे मामले को लेकर पतंजलि फूड्स की तरफ से कहा गया कि कंपनी का यह कदम खाद्य सुरक्षा मानक के उल्लंघन को रोकने के लिए उठाया गया है। बता दें कि जांच में पाया गया कि पतंजलि के एक बैच (Batch No - AJD2400012) के लाल मिर्च पाउडर में कीटनाशकों के अवशेष अधिकतम स्वीकार्य सीमा से अधिक थे। FSSAI के सुरक्षा मानकों के अनुसार, खाद्य उत्पादों में कीटनाशकों की अधिकतम सीमा तय की गई है, और इस बैच के उत्पाद में यह सीमा पार कर गई थी, जिस कारण कंपनी ने यह निर्णय लिया।

ग्राहकों को मिलेगा पूरा पैसा 

पतंजलि फूड्स के सीईओ संजीव अस्थाना ने बताया कि कंपनी ने इस बैच के सभी 200 ग्राम के पैकेट्स को मार्केट से वापस मंगाने का आदेश दिया है। इसके अलावा, ग्राहकों को यह जानकारी दी गई है कि वे जहां से यह मिर्च पाउडर ख़रीदे हो, वहां उसे वापस करें और अपना पूरा पैसा वापस ले लें। पतंजलि कंपनी ने यह भी माना है कि इस बैच की मात्रा कम थी और इसकी लागत भी अधिक नहीं थी। यह कदम पतंजलि की अपनी सप्लाई चेन और उत्पाद गुणवत्ता को सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कंपनी ने ग्राहकों को आश्वस्त किया है कि आने वाले समय में खाद्य उत्पादों की गुणवत्ता और सुरक्षा को लेकर सख्त नियम लागू किए जाएंगे।

Tags:    

Similar News