Naxal Encounter: सुकमा-बीजापुर सीमा पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

Update: 2025-01-09 06:54 GMT
सुकमा-बीजापुर सीमा पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

CG Naxal Encounter 

  • whatsapp icon

Naxal Encounter : छत्तीसगढ़। सुकमा-बीजापुर सीमा (Sukma-Bijapur border) पर जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। एसपी सुकमा किरण चव्हाण (SP Sukma Kiran Chavan) ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है। मुठभेड़ से जुड़ी अन्य जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की गई है।

नक्सल मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, दोनों ओर से फायरिंग की जा रही है। डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ द्वारा नक्सलियों के खिलाफ जॉइंट ऑपरेशन चलाया जा रहा है। फायरिंग रुकने के बाद गश्त के दौरान जब सुरक्षा दल जांच करेगा तब पता चलेगा कि, आखिर कितने नक्सली मारे गए हैं।

बीजापुर में हुआ था आइईडी ब्लास्ट :

बता दें कि, बीजापुर में बीते दिनों नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया था। बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने बताया था कि, ज्वाइंट ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन पूरा कर वापस लौट रही थी। सोमवार दोपहर करीब सवा 2 बजे बीजापुर मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर अंबेली गांव के पास नक्सलियों ने ब्लास्ट किया। इस ब्लास्ट में 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हुए थे।

Tags:    

Similar News