CG New DGP: छत्तीसगढ़ के प्रभारी डीजीपी की नियुक्त, IPS अरुण देव गौतम को मिली जिम्मेदारी

Update: 2025-02-04 08:30 GMT

Chhattisgarh New DGP Arun Dev Gautam : रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस के नए डीजीपी का प्रभार 1992 बैच के आईपीएस अरुण देव गौतम को सौंप दिया गया है। डीजीपी अशोक जुनेजा 5 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, इनके बाद डीजीपी की कमान अरुण देव गौतम संभालेंगे। जानकारी के अनुसार, डीजीपी के पद पर पूर्ण नियुक्ति तक अरुण देव गौतम प्रदेश के पुलिस प्रमुख के तौर पर कामकाज देखेंगे। 

जारी किये गए आदेश में लिखा है कि, राज्य शासन द्वारा अरुण देव गौतम नगर सेना एवं नागरिक सुरक्षा, नया रायपुर एवं अतिरिक्त प्रभार सचालक, लोक अभियोजन, नथा रायपुर को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थायी रूप से आगामी आदेश आने तक पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ (पुलिस बल प्रमुख) का कार्यभार संभालेंगे।

बता दें कि, डीजीपी अशोक जुनेजा का कार्यकाल जुलाई 2024 में खत्म हो रहा था, लेकिन रिटायरमेंट के पहले ही केंद्र सरकार ने उन्हें छह महीने का एक्सटेंशन दे दिया था। नए डीजीपी के नाम पर केंद्र सरकार से मुहर लगने के बाद औपचारिक तौर पर नए डीजीपी की घोषणा की जाएगी।

कौन हैं अरुण देव गौतम

अरुण देव उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के अभयपुर गांव के रहने वाले है। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वालेअरुण देव गौतम का जन्म 2 जुलाई 1967 को हुआ। उनके पांच भाई और एक बहन है। अरुण देव ने आठवीं तक की स्कूली शिक्षा अपने गांव के ही सरकारी स्कूल से की।

फिर राजकीय इंटर कॉलेज इलाहाबाद से आगे की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से आर्टस लेकर बीए और फिर राजनीति शास्त्र में एमए किया। अरुण देव गौतम ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी नई दिल्ली से अंतरराष्ट्रीय कानून में एमफिल की डिग्री हासिल की। इसके बाद पीएचडी की। यूपीएससी परीक्षा में दूसरी बार मे आईपीएस सलेक्ट हो गए।

सात जिलों के रहे एसपी

अरुण देव गौतम यूपीएससी निकालकर 1992 बैच के आईपीएस बने। 12 अक्टूबर 1992 को उन्होंने आईपीएस की सर्विस ज्वाइन की। उन्हें पहले मध्यप्रदेश कैडर एलॉट हुआ था। प्रशिक्षु आईपीएस के तौर पर उनकी जबलपुर में पोस्टिंग हुई। फिर वे बिलासपुर के सीएसपी बने। इसके बाद एसडीओपी कवर्धा और फिर एडिशनल एसपी भोपाल बने। मध्य प्रदेश पुलिस की 23वीं बटालियन के कमांडेंट भी रहे। एसपी के रूप में पहला जिला उनका राजगढ़ रहा। 

 

Tags:    

Similar News