नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस माह 26 अगस्त को मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में जनता से रूबरू होंगे। मन की बात कार्यक्रम का यह 47वां संस्करण होगा। मोदी ने अगले सप्ताह आकाशवाणी पर प्रसारित होने वाले 'मन की बात' कार्यक्रम के लिए जनता से उनके विचार आमंत्रित किए हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट में कहा, इस महीने का 'मन की बात' कार्यक्रम रविवार, 26 अगस्त को होगा। 'नरेन्द्र मोदी मोबाइल ऐप' पर कार्यक्रम के लिए अपने विचार साझा करें। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम के लिए मायगोव ओपन फोरम और 1800-11- 7800 भी डायल कर अपना संदेश रिकॉर्ड कर सकते हैं।