समय पूर्व चुनाव राजनीतिक स्वार्थ के लिए

Update: 2018-10-23 16:58 GMT

हैदराबाद | भारतीय जनता पार्टी के तेलंगाना प्रदेश के प्रभारी और केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कुछ देर पहले भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया और कहा कि मुख्यमंत्री केसीआर अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए समय पूर्व चुनाव करवा रहे हैं | हैदराबाद के नुमाइश ग्राउंड पर बैठक में हजारों कार्यकर्ता और पार्टी के महामंत्री और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए |

नड्डा ने कहा कि 14वें वित्त आयोग ने एक लाख 26 हजार करोड़ राज्य को आवंटित किया था और इसका दुरुपयोग मुख्यमंत्री ने किया है | हर क्षेत्र में असफल रहे वर्तमान राज्य सरकार की आलोचना करते जयप्रकाश ने कहा कि तेलंगाना में भाजपा के सत्ता में आने पर पारदर्शिता अपनाएगी और आयुष्मान भारत योजना को लागू करेगी | इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री मुरलीधर राव, सांसद दत्तात्रेय और अन्य प्रदेश के नेता मौजूद थे |

Similar News