Falcon scam: फाल्कन घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, घोटालेबाज अमरदीप का प्राइवेट जेट जब्त...

Update: 2025-03-08 11:31 GMT

Falcon scam: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 850 करोड़ रुपये के फाल्कन घोटाले के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 800A प्राइवेट जेट जब्त किया है। यह जेट कथित तौर पर घोटाले के मुख्य आरोपी अमरदीप कुमार का है। जांच में पता चला कि अमरदीप ने इसी जेट का इस्तेमाल 22 जनवरी को दुबई भागने के लिए किया था।

एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) का दावा है कि फाल्कन ग्रुप की पोंजी स्कीम से मिले फंड का इस्तेमाल कर 2024 में प्रेस्टीज जेट्स इंक के जरिए 800A प्राइवेट जेट खरीदा गया था, जिसकी कीमत करीब $1.6 मिलियन (लगभग ₹14 करोड़) थी। जांच में यह सामने आया कि इस फंड को जेट की खरीद के लिए डायवर्ट किया गया था। जेट के शमशाबाद पहुंचते ही ED ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे जब्त कर लिया। इसके बाद क्रू-मेंबर्स से पूछताछ की गई और एक करीबी सहयोगी का बयान भी दर्ज किया गया।

आखिर क्या है फाल्कन घोटाला 

फाल्कन ग्रुप ने फर्जी इनवॉइस डिस्काउंटिंग निवेश योजना के जरिए निवेशकों से करीब ₹1,700 करोड़ जुटाए, जिसमें बड़े रिटर्न का लालच दिया गया था। हालांकि, ₹850 करोड़ की रकम तो वापस की गई, लेकिन 6,979 निवेशकों को अब तक भुगतान नहीं मिला। कंपनी के प्रमुख अधिकारी, जिनमें चेयरमैन और एमडी अमरदीप कुमार शामिल हैं। बता दें वह अभी भी फरार हैं। इस मामले में 15 फरवरी को साइबराबाद पुलिस ने फाल्कन कैपिटल वेंचर्स के वाइस प्रेसिडेंट पवन कुमार ओडेला और डायरेक्टर काव्या नल्लुरी को गिरफ्तार किया था।

इस प्रकार दिया था फ्राड को अंजाम

आरोपियों ने निवेशकों को ठगने के लिए मोबाइल ऐप और वेबसाइट का सहारा लिया, लेकिन असल में फर्जी वेंडरों और फर्जी सौदों के जरिए धोखाधड़ी को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस अब तक 19 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर चुकी है, जिनमें से 2 को गिरफ्तार किया गया है। बता दें बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। यह घोटाला साल 2021 से चल रहा था, जिसमें नए निवेशकों से आए पैसे का इस्तेमाल पुराने निवेशकों को भुगतान करने में किया जाता था। जनवरी में यह भुगतान भी रुक गया, जिसके बाद निवेशकों ने शिकायत दर्ज कराई और पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ।

Tags:    

Similar News