आलिया भट्ट ने छोड़ी रामायण, सीता के किरदार में नहीं आएंगी नजर
फिल्म ‘रामायण’ को लेकर पिछले कई महीनों से काफी चर्चा हो रही है।;
मुंबई। एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से एक बार फिर फैंस का दिल जीता। आलिया फिल्म ‘रामायण’ में माता सीता का किरदार निभाती नजर आएंगी। ऐसे में कहा जा रहा था कि इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान श्री राम का किरदार निभाते नजर आएंगे। हालांकि, अब ये बात सामने आई है कि आलिया ने इस फिल्म से अपना नाम वापस ले लिया है।
फिल्म ‘रामायण’ को लेकर पिछले कई महीनों से काफी चर्चा हो रही है। इस फिल्म की सबसे बड़ी ताकत इसकी दमदार स्टारकास्ट है। कहा जा रहा था कि फिल्म में रणबीर और आलिया राम और सीता का किरदार निभाएंगे, जबकि साउथ एक्टर यश ''रावण'' का किरदार निभाएंगे। अब आलिया भट्ट ने इस फिल्म को अलविदा कह दिया है, यानी अब आलिया फिल्म ‘रामायण’ में सीता का किरदार नहीं निभाएंगी। फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और केजीएफ स्टार यश थे। जुलाई के अंत तक फिल्मसिटी में शूटिंग करने की भी योजना थी। हालांकि, अब सारी प्लानिंग बंद हो जाएगी।
रावण के किरदार में यश -
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया भट्ट ने डेट मिक्स-अप और बिजी शेड्यूल के कारण फिल्म छोड़ी है। हालांकि, अभिनेता रणबीर कपूर अभी भी इस फिल्म पर अड़े हुए हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभाएंगे। फिल्म में केजीएफ स्टार यश ‘रावण’ की भूमिका में नजर आएंगे। कन्नड़ सुपरस्टार इस वक्त इसी पर चर्चा कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यश का लुक टेस्ट हो चुका है और रोल को लेकर चर्चा चल रही है। मेकर्स उन्हें फिल्म में कास्ट करने के लिए काफी उत्सुक हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक कॉन्ट्रैक्ट पर साइन नहीं किया है।