अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर बढ़ाया क्रिकेट टीम का हौंसला

Update: 2020-12-21 07:24 GMT

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी फिल्मों के साथ -साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। 78 वर्षीय अमिताभ बच्चन हमेशा सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं। हाल ही में अभिनेता ने सोशल मीडिया के जरिये हाल ही में हुए ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एडिलेड में आयोजित हुए चार क्रिकेट मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारत की हार के बाद भारतीय टीम का हौसला बढ़ाते हुए ट्वीट किया -'भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट। चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है टीम इंडिया...यह सिर्फ एक बुरा दिन था। हम वापसी करेंगे। हम सभी की जिंदगी में बुरे दिन आते हैं। लेकिन...सेटबैक का जवाब कमबैक से देंगे!'

अमिताभ के इस ट्वीट को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा हैं।अमिताभ बच्चन इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति' को होस्ट कर रहे हैं। इस उम्र में भी अमिताभ बच्चनअच्छे-अच्छे यंगस्टर को कड़ी टक्कर देते हैं। अमिताभ बच्चन करीब पांच दशक से बॉलीवुड में सक्रिय हैं।

अमिताभ बच्चन जल्द ही रूमी जाफरी द्वारा निर्देशित फिल्म 'चेहरे', अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' और नागराज मंजुले द्वारा निर्देशित फिल्म 'झुंड' में नजर आएंगे। इसके अलावा अमिताभ बच्चन और अजय देवगन की जोड़ी सात साल बाद फिल्म 'मेडे' में नजर आएंगी। 

Tags:    

Similar News