मुंबई। कोरोना वायरस के कारण फिल्म इंडस्ट्री पूरी तरह प्रभावित है। थियेटर बंद होने के कारण अब फिल्मों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है। विद्या बालन की 'शकुंतला देवी' को डिजिटल प्लेटफॉर्म रिलीज किया जा रहा है। इससे पहले 'गुलाबो सिताबो' को भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला लिया गया। अब विद्या बालन की फिल्म 'शकुंतला देवी' का वर्ल्ड प्रीमियर अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा। फिल्म जल्द ही रिलीज होगी। हालांकि अभी इसकी रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया गया है। 'शकुंतला देवी' मैथमेटिक्स जीनियस शकुंतला देवी की बायोपिक है, जिन्हें 'ह्यूमन कंप्यूटर' के नाम से जाना जाता है। इस फिल्म में विद्या बालन शकुंतला देवी के रोल में नजर आएंगी। विद्या बालन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा-'यह घोषणा करते हुए खुश हूं कि 'शकुंतला देवी' को जल्द अमेजन प्राइम वीडियो पर आप अपने प्रियजनों के साथ देख सकेंगे। रोमांचित हूं कि हम ऐसे अकल्पनीय समय में आपका मनोरंजन कर पाएंगे।'
फिल्म 'शकुंतला देवी' पहले थियेटर में इस साल 8 मई को रिलीज होने वाली थी। इस फिल्म में विद्या बालन के साथ सान्या मल्होत्रा भी है। सान्या इस फिल्म में विद्या बालन की बेटी के रोल में नजर आएंगी। साथ ही अमित साध और जिस्शु सेनगुप्ता भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। अमित साध विद्या बालन के दामाद और जिस्शु सेनगुप्ता उनके पति का रोल निभाते नजर आएंगे। 'शकुंतला देवी' का निर्देशन अनु मेनन ने किया है। फिल्म की कहानी अनु मेनन और नयनिका महतानी ने लिखा है और डायलॉग इशिता मोइतरास ने लिखे हैं। इस फिल्म को सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स प्रोडक्शन और विक्रम मल्होत्रा ने प्रोड्यूस किया है।