Coldplay: जानिए कोल्डप्ले बैंड क्या है? 20 से ज्यादा लोग और 16 गिटार जानिए कुल कितने करोड़ की है फीस
Coldplay: भारत के अलावा दुनियाभर मे लोग कोल्डप्ले के दीवाने है l लेकिन अभी भी ऐसे बहुत लोग है जो कोल्डप्ले के बारे में नहीं जानते l
Coldplay: कोल्डप्ले के फैंस ना सिर्फ भारत में बल्कि पूरे दुनिया में है l हाल ही में कोल्डप्ले ने अपने एशियाई टूर की घोषणा की जिसके बाद फैंस काफी ज्यादा खुशी हो गए l कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट की खबर आते ही पूरे एशिया में टिकट खरीदने को होड़ मच गई l अभी हाल ही मे आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक इस शो के टिकट खरीदने के लिए 10 लाख की वेटिंग चल रहीं है l आज हम आपको कोल्डप्ले के बारे में सब कुछ बतायेंगे कि यह कोल्डप्ले बैंड कैसे काम करता है ल
कोल्डप्ले कैसे बना
कोल्डप्ले के शुरुआत की बात करें तो आज से 27 साल पहले यानी 1997 में यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन में 5 संगीत के दीवानों ने अपना एक रॉक बैंड शुरू करने का फैसला लिया था l इस बैंड ने शुरुआत में अपना नाम बिग फैट नाइट्स नाम रखा था l कुछ समय बाद में लोग इस बैंड कि स्टारफिश नाम से बुलाने लगे लेकिन कुछ समय बाद इस बैंड ने खुद अपना नाम कोल्डप्ले रख लिया था और इस बैंड ने 1998 में अपना पहला गाना रिलीज किया l जो देखते ही देखते दुनियाभर में मशहूर हो गया l
क्या है इस बैंड की खास बात
इस बैंड की सबसे खास बात ये है कि ये बैंड जहां भी कॉन्सर्ट करने जाते है उसके साथ उनका स्पेशल कपड़ा, उनके 16 गिटार, 14 नॉर्मल गिटार रहते हैं और 2 इलेक्ट्रिक गिटार साथ रहते है l इस बैंड की खास बात ये है कि अपने कॉन्सर्ट के दौरान भी वो इस बात का पूरा ख्याल रखते हैं कि इलेक्ट्रिसिटी बरबाद न हो, लोग कूड़ा-कचरा न फेंके l इस बात का ध्यान रखने के लिए भी उनकी टीम में अलग केयर टेकर शामिल किए गए हैं l अगर इसके कॉन्सर्ट के फीस की बात करे तो ये एक कॉन्सर्ट के 20 से 50 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं l