विनाश पर्व भाग-2 : भारत की विकसित शिक्षा प्रणाली को ध्वस्त किया...

लेखक : प्रशांत पोळ

Update: 2021-06-20 23:00 GMT

भारत की विकसित शिक्षा प्रणाली को ध्वस्त किया...

हमारे देश में शिक्षा व्यवस्था तथा पाठशालाएं अंग्रेजों ने प्रारंभ की ऐसा कहा जाता हैं. अंग्रेज़ आने के पहले देश में शिक्षा के मामले में अंधकार ही था, ऐसा भी बताया जाता हैं. किन्तु सत्य परिस्थिति क्या थी...? अंग्रेजों और मुस्लिम आक्रांताओं के आने के पहले भारत में जो शिक्षा पध्दति थी, उसका मुक़ाबला संसार में कही भी नहीं था.अत्यंत व्यवस्थित पध्दति से रची गई यह भारतीय शिक्षा व्यवस्था, सभी आवश्यक क्षेत्रों में ज्ञान एवं प्रशिक्षण प्रदान करती थी.

विश्व का पहला विश्वविद्यालय (यूनिवर्सिटी),तक्षशिला, भारत में प्रारंभ हुआ. उन दिनों भारत में 'अनपढ़' जैसा कोई शब्द प्रचलन में नहीं था. आज हमारे बच्चे पढ़ाई करने विभिन्न देशों में जाते हैं. उस समय, विभिन्न देशों के बच्चे, पढ़ने के लिए भारत में आते थे. एक भी भारतीय युवा, उन दिनों पढ़ने के लिए विदेश में नहीं जाता था. एक परिपूर्ण शिक्षा पध्दति भारत में काम कर रही थी. लड़के / लड़कियों को साधारण आठ वर्ष की आयु तक घर पर ही शिक्षा दी जाती थी.आठवे वर्ष में लड़कों का उपनयन संस्कार कर के उन्हे गुरु के पास अथवा गुरुकुल में भेजने की परंपरा थी.'गुरु' शब्द का अर्थ केवल 'संस्कृत भाषा की शिक्षा देने वाले ऋषि' नहीं होता था.'गुरु' अपने किसी विशिष्ट क्षेत्र का दिग्गज होता था.

समुद्र किनारे रहने वाले परिवारों के बच्चे जहाज निर्माण करने वाले अपने 'गुरु' के पास रहकर जहाज निर्माण की प्रत्यक्ष शिक्षा ग्रहण करते थे. यही परंपरा भवन निर्माण,लुहारी, धनुर्विद्या,मल्लविद्या जैसी भिन्न – भिन्न कलाओं को सीखने के बारे में भी लागू थी. अगले ८ – १० वर्षों तक गुरु के यहां शिक्षा ग्रहण करने के बाद,इनमे से कुछ विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए विश्वविद्यालयों में जाते थे. इन विश्वविद्यालयों में विभिन्न शास्त्रों और कलाओं को सिखाने की व्यवस्था थी.

स्त्रियों को भी उच्च शिक्षा देने की पध्दति और परंपरा थी.ऋग्वेद में स्त्री शिक्षा के बारे में कई उल्लेख मिलते हैं. प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करने वाली बालिकाओं को 'ऋषिका' और उच्च शिक्षित स्त्रियों को 'ब्रह्मवादिनी' कहा जाता था.पाणिनी ने अपने ग्रंथ में लड़कियों की शिक्षा के बारे में लिखा हैं. छात्राओं के लिए छात्रावास (हॉस्टल) भी बनाएं जाते थे. इसके लिए पाणिनी ने 'छत्रिशाला' शब्द का उपयोग किया हैं.

विश्वविद्यालयों में शिक्षा – सत्र प्रारंभ होने तथा सत्र समाप्त होने के समय बड़ा उत्सव होता था.सत्रारंभ उत्सव को 'उपकर्णमन' तथा सत्र समाप्ति पर हों वाले उत्सव को 'उत्सर्ग' कहा जाता था. उपाधि (डिग्री) प्रदान किए जाने वाले उत्सव को 'समवर्तना' कहा जाता था.

'हारून-अल-रशीद' इस नाम का अरबी कथाओं का नायक (वर्ष ७५४ से ८४९),बगदाद में राज करता था. इस हारून-अल-रशीद ने और अरबी सुलतान अलमंसूर ने, भारतीय विश्वविद्यालयों से प्रतिभाशाली युवाओं को लाने के लिए अपने विशेष दूत भेजे थे. यह था विश्व का पहला 'कैम्पस इंटरव्यू', १२०० वर्ष पहले..!

किंतु लगभग नौ सौ वर्ष पहले, जब मुस्लिम आक्रांताओं का आक्रमण होता गया, तब परिस्थिति बदली.बख्तियारखिलजी जैसे अनपढ़और खूंखार सरदार ने नालंदा समवेत अधिकतर विश्वविद्यालय नष्ट कर दिये. हमारी ज्ञान परंपरा खंडित हो गई. तो हमने समझा, हमारी सारी शिक्षा व्यवस्था ठप्प हो गई.

किन्तु ऐसा नही था.

मुस्लिम आक्रांताओं ने हमारे बड़े, छोटे विश्वविद्यालय ध्वस्त किए. अनेक गुरुकुल जला दिये. लेकिन उनके पास कोई शिक्षा का समानांतरमॉडल थोड़े ही था. उन के पास तो शिक्षा का ही मॉडलनही था. वे,खैबर के दर्रे के उत्तर – पश्चिम में स्थित, अनेक कबाइलियों में से थे. ये कबाइले अनपढ़, गंवार, खूंखार, लेकिन अपने धर्म के प्रति अत्यधिक कट्टर थे. कट्टरता के इसी जुनून ने उन्हे भारत में सत्ता दिलाई. लेकिन इस विशाल देश में प्रशासन चलाने का कोई विशेष ज्ञान या कोई व्यवस्था उनके पास नही थी. आज जिसे हम मुगल आर्ट और मुगल स्थापत्य कहते हैं,वह मूलतः भारतीय स्थापत्य ही हैं, जो इस्लामी राजाओं के लिए, या इस्लामी व्यवस्था के लिए बनाया गया हैं. यदि यह वास्तुकला इन आक्रांताओं के पास होती, तो इस शैली के अनेक वास्तु हमे भारत के बाहर,अफगानिस्तान, ईरान,इराक,किरगिस्तान,उझबेकिस्तान आदि में मिलते. किन्तु ऐसा नही हैं.

इसलिए बड़े विश्वविद्यालय न सही, किन्तु प्राथमिक / माध्यमिक स्तर की शालाओं का जाल, सारे देश में था. जहां हिन्दू राजा,मांडलीक के रूप में थे,वहांउन्होने शालाएं बनवाई और चलवाई.

अंग्रेज़ जब भारत में हुकूमत करने की स्थिति में आएं, तो उन्होने सबसे पहले, भारत की शिक्षा प्रणाली का सर्वेक्षण किया. सर्वेक्षण की रिपोर्ट इंग्लंड,स्कॉटलैंड और कुछ अंशों में भारत में भी उपलब्ध हैं. ये सारी रिपोर्ट सनसनीखेज हैं. हमारी सारी मान्यताओं को और हमे आज तक पढ़ाए गए इतिहास को झुठलाने वाली ये सबरिपोर्ट्स हैं.

सन १७५७ में प्लासी का युध्द जीतने के बाद,ईस्ट इंडिया कंपनी का बंगाल पर कब्जा हो गया. जब उन्होने अपना प्रशासन तंत्र अंमल में लाने का प्रयास किया, तो उन्हे पता चला की पूरे बंगाल में, कर वसूली लायक भूभाग में से, ३४ प्रतिशत जमीन से कोई कर वसूली नही होती हैं. इस का कारण हैं, की ये सारी जमीन पाठशालाओं के लिए हैं. इसको देखते हुए अंग्रेजों ने (अर्थात ईस्ट इंडिया कंपनी के अधिकारियों ने), उनका शासन जहां था, ऐसे क्षेत्रों में शिक्षा का सर्वेक्षण करने की योजना बनाई.

वर्ष १८१८ में अंग्रेजों ने मराठों को परास्त कर, अखंड भारत के बड़े से भूभाग पर अपना नियंत्रण कर लिया था. अब उनकी प्राथमिकता थी, शासन चलाना. शिक्षा पध्दती यह शासन व्यवस्था का ही एक अंग था. उन दिनों मद्रास प्रेसीडेंसी में गवर्नर जनरल के पद पर मेजर जनरल सर थॉमसमुनरो आसीन थे.इन्होने२५ जून १८२२ को एक आदेश निकाला, जिसके तहत मद्रास प्रेसीडेंसी के सभी कलेक्टर्स को कहा गया था की वे गांवों की पाठशालाओं के बारे में जानकारी इकठ्ठा कर भेजे.

थॉमसमुनरो (Sir Thomas Munro : २७ मई १७६१ – ६ जुलाई १८२७) यह स्कॉटिशयोध्दाथे और ईस्ट इंडिया कंपनी में तरक्की पा कर मेजर जनरल के पद पर पहुंचेथे.१० जून १८२० से लेकर तो १० जुलाई १८२७ तक यह मद्रास प्रेसीडेंसीकेगवर्नर जनरल रहे.ईस्ट इंडिया कंपनी और अंग्रेजी हुकूमत के प्रति अत्यधिक समर्पित,थॉमसमुनरो,भारतियों को दी जाने वाली शिक्षा के प्रति सजग थे. इसलिए उनके कलेक्टर्स ने भेजे हुए रिपोर्ट्स का अध्ययन करने उन्हे चार वर्ष लगे. १० मार्च १८२६ को उन्होने इस सर्वेक्षण की रिपोर्ट को जारी किया.इसका शीर्षक था : 'The early measures for education in the Madras Presidency – Sir Thomas Munro's minutes on education in 1822 and 1826.'इस रिपोर्ट में जनरल मुनरो के शब्द हैं –'प्रेसीडेंसी के सभी गावों में पाठशालाएं हैं'. (Every village has a school). इस रिपोर्ट के सातवे अध्याय (Chapter) में जनरल मुनरो लिखते हैं, "State of native education here exhibited, low as it is compared with trhat of our own country, it is higher than it was in most European countries at no very distant period'. अर्थात 'मद्रास प्रेसीडेंसी में शिक्षा का स्तर अपने देश (इंग्लैंड) से कम हैं, किन्तु लगभग सभी यूरोपियन देशों से अच्छा हैं'. जनरल मुनरो,इंग्लैंड के शिक्षा के स्तर को कम कैसे बोल सकतेथे..? किन्तु बाकी लोगों ने क्या कहा ?अनेक समकालीन ब्रिटिश अधिकारियों और ईसाई मिशनरियों ने यह लिखकर रखा हैं की भारतीय शिक्षा व्यवस्था,इंग्लैंड की शिक्षा प्रणाली से अच्छी हैं.

इसी मद्रास की रिपोर्ट में लिखा हैं,'(मद्रास) प्रेसीडेंसी में १२,४९८ पाठशालाएं हैं, जिन मे १,८८,६५० विद्यार्थी पढ़ते हैं'. (वर्ष १८२३ में मद्रास प्रेसीडेंसी की जनसंख्या थी, १,२८,५०,९४१ और वर्ष १८११ की जनगणना के अनुसार समूचे इंग्लैंड की जनसंख्या थी, ९५,४३,६१०. इन में से शाला या विद्यालयों में जाने वाले विद्यार्थियों की संख्या थी – ७५,०००. अर्थात किसी भी दृष्टिकोण से देखे, शाला / विद्यालयों में जाने वाले विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार या उनके प्रतिशत के अनुसार, दोनों ही मामलों में भारत इंग्लैंड से कही आगे था). और फिर भी हम कहते रहेंगे, की अंग्रेजों ने भारत में शिक्षा पध्दति का निर्माण किया..?

जनरल मुनरो मद्रास में जब शिक्षा पध्दति के सर्वेक्षण का आदेश दे रहेथे, लगभग उसी समय बॉम्बे प्रेसीडेंसी के गवर्नर,माउंटस्टुअर्टएलफिंस्टन (१८१९ से १८२७ के बीच बॉम्बे के गवर्नर रहे) ने भी इसी प्रकार के आदेश कमिशनर ऑफ डेक्कन को तथा गुजरात और कोंकण के कलेक्टर्स को दिये. १० मार्च १८२४ का,Government of Bombay का, गांवों की संपूर्ण शिक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी देने का पत्र हैं.एलफिन्स्टन ने इसके लिए जो कमिटी बनाई,उसमे जी एलप्रेण्डरगास्ट का समावेश,'बॉम्बे गवर्नर काउंसिल' के सदस्य के रूप में था.प्रेण्डरगास्ट ने अपने रिपोर्ट में लिखा हैं, "There is hardly a village, great or small, throughout our territories, in which there is not at least one school, and in large villages, more."

उन्ही दिनों बंगाल में इस सर्वेक्षण का काम किया विलियमएडम ने.१७९६ में स्कॉटलैंड में जन्मे विलियम, बाप्टिस्टमिशनरी के रूप में सन १८१८ में भारत आए. तब मराठों को हराने के बाद, अंग्रेजों ने लगभग पूरे देश पर अपनी हुकूमत कायम कर ली थी. विलियम २७ वर्ष भारत में रहे. यहां वे राजा राम मोहन रॉय के संपर्क में भी रहे.

लॉर्डविलियमबेंटिक उन दिनो भारत के गवर्नर जनरल हुआ करते थे. अंग्रेजी सत्ता की राजधानी कलकत्ता थी. बेंटिक ने, विलियमएडम्स को शिक्षा विभाग में अधिकारी पद पर नियुक्त किया तथा उन्हे बंगाल और बिहार की पाठशालाओं के बारे में रिपोर्ट देने को कहा.

विलियमएडम्स ने सन १८३५ से १८३८ तक, तीन रिपोर्ट प्रस्तुत किए, जो 'एडम्सरिपोर्ट्स' के नाम से प्रसिध्द हैं. अपने पहले रिपोर्ट में एडम लिखते हैं, 'बंगाल (उस समय का पूरा बंगाल, अर्थात आज का बंगला देश मिलाकर) और बिहार में एक लाख के लगभग स्कूल्स हैं. इन दोनों प्रान्तों की जनसंख्या चार करोड़ के बराबर हैं. अर्थात प्रति ४०० व्यक्तियों पर एक शाला हैं.'

विलियमएडम ने जिसे शालाएँ कहा हैं, वे सारी बड़ी - बड़ी शालाएँ नही हैं. उन में से अधिकतर शालाएँ, मंदिरों मे, खुले आहातेमे, बरगद के पेड़ के नीचे या पढ़ने वाले मास्टर जी के घर पर लगती हैं. सभी प्रकार की मूलभूत प्राथमिक शिक्षा यहां दी जाती हैं.

उन दिनों पूरा पंजाब अंग्रेजों के कब्जे में नहीं था. महाराजा रंजीत सिंह ने लाहौर को राजधानी बनाकर पेशावर तक अपना शासन बना कर रखा था. इस में जितना भी पंजाब अंग्रेजों के पास था, उसका गवर्नर जनरल था,चार्ल्सस्टुअर्टहार्डिंग (Charles Stewart Hardinge).इन्होने भी मद्रास और बॉम्बे के जैसा सर्वेक्षण पंजाब में करवाने का प्रयास किया. किन्तु उत्तर – पश्चिम सीमा पर युध्द– परिस्थिति रहने के कारण यह संभव न हो सका.

पंजाब में यह सर्वेक्षण हुआ लगभग ५० वर्षों के बाद, जब अंग्रेजों का पूरे पंजाब पर स्वामित्व हो गया.जी. डब्लू. लेटनर नाम के ब्रिटिश आईसीएस अधिकारी ने इस सर्वेक्षण का काम किया था. उनमे से कुछ सर्वेक्षणों के रिपोर्ट के आधार पर उन्होने पुस्तक भी लिखी –History of Indigenous Education in Punjab : Since Annexation and in 1882.इसमेलेटनर बड़ी जबरदस्त बातें लिखते हैं. वो कहते हैं,'भारत में बड़ी अच्छी विकेंद्रित शिक्षा व्यवस्था हैं. लगभग प्रत्येक गांव की अपनी पाठशाला हैं, जो गाववाले चलाते हैं. इन पाठशालाओं को जमीन आबंटित हैं, जिसकी आमदनी से पाठशाला का खर्चा निकलता हैं.'

लेटनर आगे लिखते हैं,'इन में से अनेक स्कूलों का स्तर तो हमारे ऑक्सफोर्ड और कैंब्रिज विश्वविद्यालय के बराबर का हैं. शिक्षकों को अच्छा वेतन दिया जाता हैं'.

यह जी डब्लूलेटनर (G.W.Leitner) बड़े जबरदस्त व्यक्तित्व के धनी थे. Dr.Gottlieb Wilhelm Leitner का जन्म १४ अक्तूबर १८४० में हंगेरी की राजधानी बुडापेस्ट में हुआ था.लेटनर का परिवार यहूदी (ज्यू) था.उन्हेभाषाओं पर विलक्षण प्रभुत्व हासिल था. जब वे आठ वर्ष के थे, तब कोन्स्टेंटिनोपोल (आज का 'इस्तांबुल') गये और वहां से अरबी तथा तुर्की भाषा सीख कर आए. दस वर्ष की आयु में वह इन दो भाषाओं के साथ, अधिकतर यूरोपियन भाषाएं सहजता से बोल लेते थे.पंद्रह वर्ष की आयु में वह क्रिमिया में ब्रिटिश कमिशनरेट में अनुवादक की नौकरी करने लगे.

इस यहूदी नौजवान ने बाद में मुस्लिम धर्म अपना लिया, और वह अरेबिक का व्याख्याता बन कर विश्वविद्यालय में पढ़ाने लगा.लंदन के किंग्सकॉलेज में पढ़ाते समय,उन्हे ब्रिटिश सरकार ने भारत में पढ़ाने के लिए आमंत्रित किया. १८६४ में लेटनर, लाहौर की Government University के प्रमुख बनकर, आई सी एस अधिकारी के रूप मे, भारत आये. १८८२ में उन्हीने पंजाब यूनिवर्सिटी की स्थापना की. भारत में इस मुकाम में,उन्होने भारतीय प्रणालियों का गहन अध्ययन किया.लेटनर ने १८७० – १८७५ के बीच मे, उत्तर पंजाब के होशियारपुर जिले का बृहदआर्वेक्षण किया, जो पुस्तक के रूप में उपलब्ध हैं.लेटनर ने लिखा हैं,'इस होशियारपुर जिले में साक्षरता की दर ८४% हैं'. (अंग्रेजों के, भारत से जाते समय, सन १९४८ में किए गए सर्वेक्षण में यह दर मात्र ९% बची थी. इस दरम्यान अंग्रेजों ने, गांव के पाठशालाओं को आंबटित जमीन हड़प ली. विकेंद्रित शिक्षा व्यवस्था बंद की. उसे केंद्रीकृत किया, और अंग्रेजों के अनुसार पाठ्यक्रम निर्धारित होने लगा.)

ईस्ट इंडिया कंपनी के एक और अधिकारी,अलेक्जेंडरवॉकर (१७६४ – १८३१) ने दस वर्ष से ज्यादा समय भारत में गुजारा.वे अमेरिका भी गये और वहां से वापस भारत आये.उन्होने केरल के मलाबार में शिक्षा और साक्षरता का जो वातावरण देखा, उस के बारे लिख के रखा हैं.उन्होने लिखा हैं की अत्यंत साधे और प्राकृतिक संसाधनों से इन भारतियों ने अपने शिक्षा प्रणाली की रचना की हैं.

वॉकर लिखते हैं,"The literature of Malabar has the same foundation, and consists of the same materials, as that of all Hindoo nations. Education with them is an early and important business in every family. Many of their women are taught to read and write.The children are instructed without violence and by a process, peculiarly simple. The system was borrowed from the Bramans and brought from India to Europe. It has been made the foundation of National Schools in every enlightened country. The pupils were the monitors of each other and the characters(अक्षर / आंकड़े) are traced with finger on the sand.' (page no 263 of his book)

वॉकर ने आगे लिखा हैं, "The Missionaries have now honestly owned that the system upon which these (British) schools are now taught, was borrowed from India."

ऑस्ट्रीयाके एक मिशनरी,जॉनफिलिपवेस्डिन,अठारवी शताब्दी के अंत में केरल के मलाबार में काम कर रहेथे. वर्ष १७७६ से १७८९ तक वह केरल में थे.उन्होने यूरोप में वापस जा कर, वर्ष १७९६ मे,रोम में अपना लेख (जिसे उन्होनेaccount कहा हैं) प्रकाशित किया. इस में वो लिखते हैं, "The education of youth in India is much simpler, and not near so expensive as in Europe. The method of teaching writing was introduced into India, two hundred years before the birth of Christ, according to the testimony of Megasthenes, and still continued to be practiced."

मिशनरी बनने के बाद लिये हुए Fra Paolino Da Bartolomeo इस नाम से लिखे इस आलेख में वो आगे कहते हैं की इन कक्षाओं के शिक्षक, छोटी कहानियां और श्लोकों के माध्यम से नैतिक और सदाचार पूर्ण शिक्षा देते हैं.इन्हों ने उन सभी विषयों की सूची दी हैं, जो पाठशालाओं में पढ़ाये जाते हैं. ये विषय हैं – कविता, वनस्पति शास्त्र, चिकित्सा शास्त्र,नौकानयन शास्त्र,तर्कशास्त्र, न्याय शास्त्र,खगोलशास्त्र,निःयुध्द (मार्शल आर्ट), मौन, स्वाध्याय आदि... वे कहते हैं, "भारतियों की इस शिक्षा पध्दति से विद्यार्थियों का व्यावसायिक ज्ञान मजबूत और उन्नत होता हैं". यह सब लिखते हुए वह डिडोरससिकुलस,स्ट्राबो,आरियन आदि ग्रीक (यूनानी) विद्वानों के संदर्भ देते हैं.

यह सब लिखने के बाद,फ्रापाओलिनोदाबार्टोलोमीओ (पहले का नाम –जॉनफिलिपवेस्डिन) लिखते हैं, "Indian do not follow that general and superficial method of education, by which children are treated as if they were all intended for the same condition and for discharging the same duties."

इन्हों ने आगे लिखा हैं, "By the time of Alexander the Great, the Indian had acquired such skill in the mechanical arts, that Nearchus, the commander of Alexander's fleet, was much amazed at the dexterity (निपुणता / कौशल) with which they (Indians) imitated the accoutrements of the Grecian soldiers." आगे लिखा हैं, "It however can not be denied that the arts and sciences in India have greatly declined since the foreign conquerors expelled the native kings, by which several have been laid extremely waste and the cast confounded with each other."

यह भी माना जाता हैं की अंग्रेज़ आने से पहले, शिक्षा पर ब्राह्मणों का ही एकाधिकार था. किंतु अंग्रेजों ने,उन्होने प्रारंभिक काल में, देश के विभिन्न हिस्सों में जो सर्वेक्षण किए, उन में मिला डेटा यह इस मिथक को पूरी तरह ध्वस्त करता हैं. यह झूठ, अंग्रेजी शासन के प्रारंभिक दिनों में ईसाई मिशनरी और शिक्षा विभाग में काम कर रहे अंग्रेज़ अफसरों ने फैलाया हैं.

सर्वेक्षणों से प्राप्त डेटा के अनुसार वर्ष १८२५ के आस पास, शाला में जाने वाले विद्यार्थियों की संख्या थी १,७५,०८९.इनमे मात्र ४२,५०२ यह ब्राह्मण विद्यार्थी थे (अर्थात २४.२५%). ब्राह्मणों के अलावा अन्य सवर्ण जातियों के विद्यार्थियों की संख्या थी १९,६६९ (११%). बचे हुए लोगों में ८५,४०० यह शूद्र तथा अन्य पिछड़ी जाती के थे. (अंग्रेजी आंकड़े और नामों के अनुसार). मुस्लिम विद्यार्थियों की संख्या ७% थी.मद्रास प्रेसीडेंसी के अंतर्गत मलाबार के जो आंकड़े दिये गए हैं, उनके अनुसार, धर्मशास्त्र,खगोलशास्त्र,तर्कशास्त्र, चिकित्सा शास्त्र आदि विषयों में कुल १,५८८ विद्यार्थी थे,उनमे ब्राह्मणों की संख्या थी ६३९. अंग्रेजों के अनुसार 'शूद्र' इस संज्ञा के अंतर्गत २५४ विद्यार्थी थे. अन्य पिछड़ी जाती के विद्यार्थी ६७२ थे.चिकित्सा शास्त्र के १९० विद्यार्थियों में ब्राह्मण विद्यार्थियों की संख्या मात्र ३१ हैं.

अंग्रेजों ने किए हुए सर्वेक्षणों में, पूरे देश के किसी भी हिस्से का डेटा लिया, तो भी यही निष्कर्ष निकलते हैं. अर्थात, अंग्रेज़ आने से पहले हमारी शिक्षा व्यवस्था सब के लिए खुली थी. मुक्त थी.

John Malcolm Ludlow यह एंग्लो– ब्रिटिश बैरिस्टर थे, जिनका जन्म १८२१ में मध्य प्रदेश के नीमच में हुआ था. इनके पिताजी ईस्ट इंडिया कंपनी में अधिकारी थे. बाद में John Malcolm इंग्लैंड गए और वहां 'वर्किंगमेंसकॉलेज' की स्थापना की. इस कॉलेज के विद्यार्थियों को समय – समय पर भारत के बारे में जो व्याख्यान (लैक्चर) उन्होने दिये, उनका संकलन 'ब्रिटिश इंडिया' शीर्षक से हुआ.यह संकलन ३ भागों (volumes) में उपलब्ध हैं. इस 'ब्रिटिश इंडिया' में जॉनमाल्कमलुड़लो कहते हैं, "In every Hindu village, which has retained anything of its form, the rudiments of knowledge are sought to be imparted, there is not a child, who is not able to read, to write, to cipher in the last branch of learning they are confessedly most proficient."

इसी 'ब्रिटिश इंडिया' में आगे लिखा हैं, "Where the village system has been swept away by us (Britishers), as in Bengal, here the school system has equally disappeared !"

संक्षेप मे,अंग्रेज़ जब भारत में सत्ता के आसपास पहुंच रहे थे, तब भारत की शिक्षा व्यवस्था विकेंद्रित थी. लगभग सभी गावों में पाठशालाएं थी.गावों के द्वारा इन पाठशालाओं की आर्थिक व्यवस्था देखी जाती थी. शिक्षकों को अच्छा वेतन था. इन पाठशालाओं का स्तर अच्छा था (लेटनर तो कहता हैं, इनका स्तर,केंब्रिज और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालयों के बराबर था). एक सुव्यवस्थित शिक्षा पद्धति भारत में कार्यरत थी.

इसी समय इंग्लैंड में शिक्षा व्यवस्था की क्या स्थिति थी ?

एलेक्झेंडरवॉकर ने 'भारतीय शिक्षा' पर पर जो पुस्तक लिखी हैं,उसमे इसका वर्णन हैं.वॉकर लिखता हैं,'इंग्लैंड में सत्रहवी–अठारवी शताब्दी में औद्योगीकरण का उछाल (boom) आया था. यह औद्योगीकरण, विद्यार्थियों की तरुणाई को खाये जा रहा था. बच्चों को इन उद्योगों में, कठिन परिस्थिति में,काम में झोंक दिया जाता था. बाल श्रमिकों के विरोध में कोई कानून नहीं था.

इंग्लैंड में ऑक्सफोर्ड,केंब्रिज,एडिनबर्गआदि विश्वविद्यालय तेरहवी–चौदहवी शताब्दी से थे.अठारवी शताब्दी तक इंग्लैंड में ५०० 'ग्रामरस्कूल्स' थे. किन्तु इनकी पहुंच जनसामान्य तक नहीं थी. शिक्षा महंगी थी और समाज का आभिजात्य वर्ग ही उसे ग्रहण कर सकता था. वर्ष १७९२ मे, पूरे इंग्लैंड के शालाओं में विद्यार्थियों की संख्या मात्र ४०,००० थी ! सामान्य वर्ग के लिए,'बच्चे को बाइबल पढ़ते आया, अर्थात अच्छी शिक्षा मिल गई', ऐसा माना जाता था.

ऐसी पृष्ठभूमि मे,एंड्रयू बेल नामक शिक्षाविद ने सन १८०२ के आसपास, भारतीय शिक्षा व्यवस्था का अध्ययन कर के इंग्लंड की शालाओं के लिए एक प्रणाली विकसित की, जो आज भी 'मोनिटोरियलसिस्टम' या 'मद्रास सिस्टम' के नाम से जानी जाती हैं. 'मद्रास सिस्टम' इसलिए, क्यूँ की एंड्रयू बेल और जोसफलंकास्टर ने मद्रास इलाके के एगमोर में शालाओं का अध्ययन कर के, यह प्रणाली विकसित की.

इस पध्दति में शिक्षा सस्ती थी. एक ही शिक्षक, विद्यार्थियों के बड़े समूह को सिखाता था. वह कक्षा के 'कक्षा नायकों' (मोनिटर्स–monitors) की मदद लेता था. यह 'कक्षा नायक', उन विद्यार्थियों में से ही होते थे, जो थोड़े तेज रहते थे. यह बच्चे (मोनिटर्स), अपने समूह के बच्चों को नियंत्रित करते थे. इसे ही 'मोनिटोरियलसिस्टम' या 'मद्रास सिस्टम' कहा गया.

एंड्रयू बेल, एक निजी शिक्षक (प्राइवेट ट्यूटर) के रूप में अपना करीयर बनाना चाह रहे थे. फरवरी १७८७ में वे भारत के दक्षिण – पूर्वी किनारे, मद्रास में पहुंचे. मद्रास प्रेसीडेंसी में वे दस वर्ष रहे.इन्होने केरल में देखा की कुछ विद्यार्थी, अपने ही साथ के विद्यार्थियों को पढ़ा रहे हैं. बाद मे, इस व्यवस्था की और अधिक जानकारी लेने के बाद,एंड्रयू बेल के दिमाग में 'मोनिटोरियल शिक्षा पध्दति' की कल्पना साकार हुई.उन्होनेइंग्लैंड जाकर,जोसेफलंकेस्टर के साथ मिल कर इस प्रणाली की पाठशालाएं प्रारंभ की,जिन्हे जबरदस्त समर्थन मिला. और इस प्रकार भारतीय शिक्षा पध्दति पर आधारित शालाएं इंग्लैंड में चलने लगी.

और हमे पढ़ाया जाता रहा की भारत की शिक्षा पध्दति, अंग्रेजों ने खड़ी की..!

भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी के व्यापार को ज्यादा मजबूत बनाने के लिए,ब्रिटन की संसद ने एक 'चार्टर अधिनियम' पारित किया.'१८१३ का चार्टर अधिनियम' इस नाम से यह प्रसिध्द हैं. इस अधिनियम के अनुसार, भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन को जारी रखा गया. अर्थात इसके अंतर्गत, भारत पर ब्रिटन के राजा की संप्रभुता साबित की गई. चार्टर अधिनियम मे,मिशनरियों को भारत में जाकर ईसाई धर्म का प्रचार – प्रसार करने की अनुमति दी गई थी.

लोकतंत्र के प्रति अपना प्रेम दिखने के लिये,ब्रिटन की संसद ने, इस अधिनियम के अंतर्गत यह कहां की 'भारत को शिक्षित करना ब्रिटन का दायित्व हैं'(अधिनियम के इस एक वाक्य से अंग्रेजों ने यह साबित करने का पूरा प्रयास किया, की अंग्रेजों के आने से पहले का भारत गंवार और अनपढ़ था). अर्थात ईस्ट इंडिया कंपनी को कहां गया की वे शिक्षा पर ज्यादा पैसा खर्च करे तथा इन नेटिवों को (भारतियों को) 'ठीक से' शिक्षित करे. अब मुद्दा उठा की शिक्षा किसे देनी हैं ? कौन सी भाषा में देनी हैं ? और कौन सी रचना से (कौन सी सिस्टम से, कौन से विभाग से) देनी हैं ?

भाषा के मामले में अंग्रेजों में ही दो मत थे. एक मत के समर्थक कह रहे थे की भारतीय भाषाओं में, विशेषकर संस्कृत मे,भारतियों को शिक्षा देना चाहिए. इस मत के लोगों ने भारतीय ज्ञान का वैभव देखा था.उन्हे यह मालूम था, की भारतीय ज्ञान परंपरा यह इंग्लैंड की ज्ञान परंपरा से कही अधिक प्राचीन और समृध्द हैं.

किंतु इस 'ओरिएंटलिस्ट विचारधारा' के समर्थक अत्यंत अल्पमत में थे. अधिकतर अंग्रेजों को लगता था की भारतीय लोगों की स्वतः की कोई शिक्षा पध्दति नहीं हैं. ये तो दक़ियानूसी और पिछड़े लोग हैं.इन्हेअंग्रेजी में ही शिक्षित करना चाहिए.

इसी बीच, वर्ष १८१८ में ईस्ट इंडिया कंपनी ने मराठों को हराकर, लगभग पूरे देश पर अपना अधिकार जमा लिया था. अब तो इस शिक्षा व्यवस्था को, रियासतों को छोड़कर, बचे हुए 'ब्रिटिश इंडिया' में लागू करना सरल था.युध्द का वातावरण भी नहीं के बराबर था. इसलिए ईस्ट इंडिया कंपनी, इस व्यवस्था के कार्यान्वयन पर जुट गई.

इसके तहत,लॉर्डथॉमसबाबिंग्टनमेकाले (LordThomas Babington Macauly) ने २ फरवरी, १९३५ को अपनी रिपोर्ट कंपनी के सुपुर्द की. यह मेकाले के 'मिनट ऑफ इंडियन एजुकेशन' नाम से प्रसिध्द हैं. इसके अनुसार,भारतियों को दी जाने आली शिक्षा यह 'कंपनी के व्यापारिक हितों' को देखते हुए ही दी जानी चाहिए.मेकाले के अनुसार, अंग्रेजी उपनिवेश (colony) अगर मजबूत करना हैं, तो भारतीयों की जड़ों को हिलाना पड़ेगा.उन्हे ब्रिटिश उपनिवेश के रंग में रंगना होगा.मेकाले का यह रिपोर्ट मूलतः पढ़ना चाहिए.इसमे कुल ३६ मुद्दों के आधार पर मेकाले अपनी बात रखते हैं. पूरे रिपोर्ट में भारतीयों के और भारतीय भाषाओं के बारे में मेकाले अत्यंत तुच्छतापूर्वक और घटिया भाषा में उल्लेख करते हैं.भारतियों के लिये उन्होने'नेटीव' शब्द का प्रयोग किया हैं. अंग्रेजी जानने वाला नेटीव, उनकी भाषा में 'लर्नेडनेटीव' हैं.उन्ही के शब्दों में कुछ बिन्दु–

• All parties seem to be agreed on one point, that the dialects commonly spoken among the natives of this part of India contain neither literary nor scientific information, and are moreover so poor and rude that, until they are enriched from some other quarter, it will not be easy to translate any valuable work into them. It seems to be admitted on all sides, that the intellectual improvement of those classes of the people who have the means of pursuing higher studies can at present be affected only by means of some language not vernacular amongst them.

• I have no knowledge of either Sanscrit or Arabic. But I have done what I could to form a correct estimate of their value. I have read translations of the most celebrated Arabic and Sanscrit works. I have conversed, both here and at home, with men distinguished by their proficiency in the Eastern tongues. I am quite ready to take the oriental learning at the valuation of the orientalists themselves. I have never found one among them who could deny that a single shelf of a good European library was worth the whole native literature of India and Arabia. The intrinsic superiority of the Western literature is indeed fully admitted by those members of the committee who support the oriental plan of education.

• When we pass from works of imagination to works in which facts are recorded and general principles investigated, the superiority of the Europeans becomes absolutely immeasurable. It is, I believe, no exaggeration to say that all the historical information which has been collected from all the books written in the Sanscrit language is less valuable than what may be found in the most paltry abridgments used at preparatory schools in England. In every branch of physical or moral philosophy, the relative position of the two nations is nearly the same.

इसी रिपोर्ट के अंतिम भाग मे, ३४ वे बिन्दुमे,मेकाले ने जो लिखा हैं, वह भयंकर हैं. १९४७ तक अंग्रेजी शासन इसी विचार के आधार पर चला और दुर्भाग्य से, स्वतंत्रता के पश्चात भी हमारे तत्कालीन राज्यकर्ताओं ने इसी विचार प्रवाह को आगे बढ़ाया. क्या हैं यह बिन्दु..?

इस ३४ वे बिन्दु में मेकाले लिखते हैं, "हमारे सीमित संसाधनों के साथ पूरे भारत को शिक्षित करना संभव नहीं हैं. इसलिए हमे एक ऐसा वर्ग तैयार करना चाहिए, जो हमारे और सामान्य नेटीवों के बीच दुभाषिए के रूप में काम करे और जो हमारी बाते उनसे करवा ले. यह वर्ग ऐसा होना चाहिए, जिनका खून और रंग भारतीय हो, किंतु मन और मश्तिष्क से वे अंग्रेज़ हो..."

• In one point I fully agree with the gentlemen to whose general views I am opposed. I feel with them that it is impossible for us, with our limited means, to attempt to educate the body of the people. We must at present do our best to form a class who may be interpreters between us and the millions whom we govern, --a class of persons Indian in blood and colour, but English in tastes, in opinions, in morals and in intellect. To that class we may leave it to refine the vernacular dialects of the country, to enrich those dialects with terms of science borrowed from the Western nomenclature, and to render them by degrees fit vehicles for conveying knowledge to the great mass of the population.

उन दिनों लॉर्डविलियमबेंटिक यह भारत के गवर्नर जनरल थे. ४ जुलाई १८२८ से २० मार्च १८३५ तक उनका कार्यकाल रहा.अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में उन्होनेलॉर्डमेकाले के 'मिनट' को स्वीकृति दी. ब्रिटिश पार्लियामेंट से English Education Act 1835 पारित कराया. उन दिनों न्यायालयों में चलनी वाली फारसी भाषा के स्थान पर अंग्रेजी की प्रतिस्थापना की.

और उसके बाद, भारत की शिक्षा पध्दति का एकमात्र उद्देश्य,भारतियों को अंग्रेजी मानस में ढालना,इतनाही रह गया..!

वर्ष १८४४ में हेनरीहार्डिंग्स यह भारत के गवर्नर जनरल बने. ये सेनानी थे.फील्डमार्शल रह चुके थे.फर्स्टवायकाउंटहार्डिंग यह उनकी उपाधि थी. यह जब भारत के गवर्नर जनरल बनाए गए, तब ब्रिटिश सेना, उत्तर – पश्चिमी भाग में सिखों से लड़ रही थी.

हेनरीहार्डिंग्स ने गवर्नर जनरल का पदभार सम्हालने के तुरंत बाद घोषणा की, कि 'जिन लोगों ने अंग्रेजी शालाओं से अपना पाठ्यक्रम पूरा किया हैं, उन सभी को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दी जाएगी'.

इसके दस वर्ष के अंदर ही, अर्थात वर्ष १८५४ में, सर चार्ल्सवुड ने भारत के तत्कालीन गवर्नर जनरल लॉर्डडलहौजी को एक पत्र लिखा, जिसे 'वुड्सडिस्पेच' या 'वुड का घोषणापत्र' कहा जाता हैं. इसे 'भारत में अंग्रेजी शिक्षा का मैंग्नाकार्टा' भी कहा जाता हैं. ('मैग्नाकार्टा' या 'ग्रेट चार्टर', यह एक दस्तावेज़ हैं, जो १५ जून १२१५ को थेम्स नदी के किनारे किंगजॉन,इंग्लैंड में राजनैतिक स्वतंत्रता के संदर्भ में हस्ताक्षर कर जारी किया था).

सर चार्ल्सवुड (१८०० – १८८५), ब्रिटिश पार्लियामेंट के सदस्य थे. वे १८५२ से १८५५ तक,'बोर्ड ऑफ कंट्रोल' के अध्यक्ष भी थे. अपने घोषणापत्र में उन्होने भारत में अंग्रेजी शिक्षा के महत्व पर ज़ोर दिया. भारत में अंग्रेजी सत्ता ठीक से स्थापित होने में उनका सबसे बड़ा योगदान यह था, कि उन्होने भारतीयों के बीच एक 'अंग्रेजी वर्ग' (इंग्लिश क्लास – पूर्णतः अंग्रेजी मानसिकता का भारतीय वर्ग) का निर्माण किया, जो अंग्रेज़ो और अंग्रेजी शासन के प्रति अत्यधिक वफादार था.

इन सब के चलते अंग्रेजी भाषा, अंग्रेजी साहित्य का प्राबल्य हुआ. पुरानी चलती आ रही भारतीय शिक्षा पध्दति को दकियानूसी माना जाने लगा. धीरे – धीरे थोड़ी बहुत बची हुई गुरुकुल परंपरा समाप्त होती गई. अत्यंत सुंदर विकेंद्रित व्यवस्था के अंतर्गत, गांवों में चलाई हुई पाठशालाएं बंद होती गई और उनके स्थान पर अंग्रेजी शालाएं खुलती गई..!

अर्थात भारत में स्वतंत्र विकसित, प्राथमिक शिक्षा की प्रणाली,इंग्लंड ने अपनाई, और हमारी विकेंद्रित शिक्षा पध्दति को नष्ट कर के हम पर अंग्रेजी शिक्षा प्रणाली थोप दी...!


संदर्भ –

1. The British System of Education – Joseph Lancaster (1778 – 1838)

2. The Practical Parts of Lancaster's improvements and Bell's experiments – Joseph Lancaster and Andrew Bell. Edited by David Salmon (1932)

3. Improvement in Education, as it respects the Industrious Classes of the Community – Joseph Lancaster

4. Cambridge Essay's on Education – Arthur Christopher Benson (1919)

5. The Beautiful Tree : Indigenous Indian Education in the Eighteenth Century –Dharmpal

6. Education System in Pre-British India – Ram Swarup

7. A Report on the State of Education in Bengal – William Adam

8. Alternate Perceptions of India : Arguing for a Counter Narrative – Dr. Anirban Ganguly (VIF)

9. British India, its races and its history, considered with reference to mutinies of 1857 – John Malcom Ludlow

10. Background of Macaulay's Minute – Elmer H. Cutts (Published in American Historical Review – Vol 58, No 4, July 1953)

11. Missionaries in India - Arun Shourie

12. Impact of British Raj on the Education System in India: The Process of Modernization in the Princely States of India – The case of Mohindra College, Patiala–Kanika Bansal (2017)

13. TheTormented Indian Spirit : Redemption or Regression – Bhagini Nivedita

14. The History of British India – James Mill (1848)

15. Sir John Malcolm and the Creation of British India – Jack Harrington (2011)

Tags:    

Similar News