Skin Care Tips: चेहरे पर सीधे नींबू लगाना है बेहद हानिकारक, जानिए इसके नुकसान

Skin Care Tips: कुछ लोग सपने चेहरे पर सीधे नींबू लगाते हैं जानिये इसके क्या हैं नुकसान l;

Update: 2025-01-07 14:13 GMT

Skin Care Tips: लोग अपने त्वचा को साफ़ और सुंदर बनाने के के कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं l लेकिन उन्हें नहीं पता होता कि उसका असर उनके चेहरे पर क्या पड़ेगा l कई लोग ऐसे होते हैं जो अपने चेहरे पर सीधे नींबू लगाते हैं l लेकिन उनको नहीं पता होता कि इससे उनके चेहरे पर क्या असर पड़ेगा l बता दें कि नींबू में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है l इसीलिए लोग इसे अपने चेहरे पर लगा देते हैं l लेकिन उन्हें बेहद सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि नींबू को डायरेक्ट चेहरे पर लगाने से काफी नुकसान भी हो जाता है l जानिये क्या होते हैं इसके नुकसान l 

त्वचा पर जलन होना 

अगर आप नींबू को सीधे अपने चेहरे पर लगाते हैं तो इससे आपके पूरे चेहरे पर जलन और लाल निशान पड़ सकते हैं l इसीलिए जब कभी भी आप अपने चेहरे पर नींबू लगाएं उसमें मुल्तानी मिट्टी, ग्लिसरीन, नारियल तेल, एलोवेरा जेल आदि डाल कर ही लगाएं l क्योंकि ऐसा करने से आपकी स्किन को विटामिन भी मिलती रहेगी और त्वचा पर नमी भी बरकार रहेगी l 

त्वचा पर सनबर्न की समस्या हो जाती है 

अगर आपकी स्किन थोड़ी सी भी सेंसिटिव है और आप उस पर सीधे नींबू लगा देते हैं तो इससे जब कभी आप धूप में निकलेंगे आपको सनबर्न की दिक्कत हो जाएगी l इससे आपको हाइपरपिग्मेंटेशन की समस्या भी हो सकती है l इसीलिए चेहरे पर नींबू सीधे पर न लगाएं l 

इन लोगों को जरूर रखना चाहिए ध्यान 

जिन लोगों की स्किन काफी ज्यादा पतली है l उन्हें तो डायरेक्ट नींबू लगाने से जरूर बचना चाहिए l क्योंकि अगर आप सेंसिटिव स्किन पर इसे लगाते हैं  तो चेहरे पर सूजन की भी समस्या आ सकती है l 

Tags:    

Similar News