MP IT Raid: इंदौर-खरगोन में इनकम टैक्स की रेड, रियल एस्टेट और कॉटन व्यापारी के ठिकानों पर छानबीन जारी
IT Raid
Income Tax Raids in Indore-Khargone : मध्य प्रदेश। आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार को इंदौर और खरगोन में छापेमारी की कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, इंदौर के रियल एस्टेट कारोबारी हृदेश दीक्षित और खरगोन के कॉटन व्यवसायी अनंत एग्रो के ठिकानों पर जांच की जा रही है। आईटी अधिकारी स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर जांच कर रहे हैं।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, इंदौर में आईटी अधिकारियों ने पहले महू नाका स्थित मीडिया हाउस मालिक, बालाजी विहार और रियल एस्टेट कारोबारी हृदेश दीक्षित के आवास पर छापा मारा। इसके अलावा नवलखा इलाके में भी टीम के द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
बताया जा रहा है की, आईटी टीम ने संस्थान के मुनीम को बुलाकर दस्तावेजों की जांच शुरू की है। करीब 12 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी दस्तावेजों की छानबीन में जुटे हुए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हृदेश दीक्षित रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े हैं और उनकी कंपनी का नाम ग्लोबल ट्रेड वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड है। बता दें कि, आईटी टीम ने पिछले कुछ सालों में हृदेश दीक्षित के ठिकानों पर चौथी बार छापा मारा है।
वहीं, खरगोन के भीकनगांव में मंगलवार सुबह से आईटी टीम ने झिरन्या रोड स्थित अनंत एग्रो इंडस्ट्रीज में छापा मारा। अनंत एग्रो का कॉटन और जमीन की खरीद-बिक्री का कारोबार है। इसके अलावा कंपनी का खंडवा और इंदौर में भी व्यापार है।