आचार्य प्रमोद कृष्णम ने माना कांग्रेस में कुछ नेता 'श्रीराम' के नाम से नफरत करते है, स्टार प्रचारक ना बनाने पर कहा- शायद हिंदूओं के वोट नहीं चाहिए
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक मीडिया इंटरव्यू में कांग्रेस हाईकमान पर निशाना साधा;
नईदिल्ली। अपने बेबाक बयानों के के कारण सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने माना कि पार्टी के अंदर कई नेता ऐसे है, जो राम से नफरत करते है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कुछ ऐसा नेता हैं जो भगवान राम से नफरत करते हैं। उन्होंने ये बातें एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कही।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा है कि 'मैंने महसूस किया है कि कांग्रेस में कुछ ऐसे नेता हैं जो भगवान राम से नफरत करते हैं। इन नेताओं को 'हिन्दू' शब्द से भी नफरत है, ये नेता हिंदू धर्म गुरुओं का अपमान चाहते हैं। उन्हें यह पसंद नहीं कि पार्टी में कोई हिंदू धर्म गुरु हो'।
हिंदूओं के समर्थन की जरुरत नहीं -
देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारक ना बनाए जाने पर आचार्य ने कहा कि 'नाराजगी का कोई कारण नहीं है। हो सकता है उन्हें (कांग्रेस) हिंदुओं के समर्थन की जरूरत न हो या किसी हिंदू धर्म गुरु को स्टार प्रचारक बनाने का जो मकसद होता है, उन्हें उसमें कोई कमी नजर आ रही हो। ये पार्टी का निर्णय है'।