कनाडा का कबूलनामा: PM मोदी, जयशंकर या NSA डोभाल के आपराधिक गतिविधि में शामिल होने के कोई सबूत नहीं

Update: 2024-11-22 03:44 GMT

नई दिल्ली। बीते कई दिनों से भारत सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों पर तरह - तरह के आरोप लगाने वाली कनाडा सरकार के तेवर अब कम होते नजर आ रहे हैं। कनाडा समाचार एजेंसियों द्वारा आपराधिक गतिविधि या निज्जर हत्याकांड में PM मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर या NSA अजीत डोभाल के शामिल होने की बात कही गई थी। इसे अब एक स्टेटमेंट जारी कर खुद कनाडा सरकार ने ख़ारिज कर दिया है। इस तरह से कनाडा सरकार अब बैकफुट पर है।

कनाडा सरकार ने एक बयान जारी किया है। इसमें लिखा है कि, "14 अक्टूबर को, सार्वजनिक सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण और निरंतर खतरे के कारण, RCMP और अधिकारियों ने भारत सरकार के एजेंटों द्वारा कनाडा में गंभीर आपराधिक गतिविधि के सार्वजनिक आरोप लगाने का असाधारण कदम उठाया। कनाडा सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी, मंत्री जयशंकर या एनएसए डोभाल को कनाडा के भीतर गंभीर आपराधिक गतिविधि से जोड़ने के लिए कोई सबूत नहीं दिया है, और न ही उसे इसके बारे में पता है। यह दोनों ही अटकलें और गलत हैं।"

दरअसल, कनाडा के एक समाचार पत्र में एक खबर प्रकाशित हुई थी। जिसके अनुसार गृह मंत्री अमित शाह के निज्जर हत्याकांड में मुख्य साजिशकर्ता होने की बात कही गई थी। इसी खबर में यह भी कहा गया था कि, प्रधानमंत्री मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल को भी इस साजिश की जानकारी थी। इसके बाद जब सवाल उठे तो कनाडा की सरकार ने इसे अटकलें बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया।

 

Similar News