PM Modi: भारत के ख़िलाफ़ चल रहे षड्यंत्र में कॉंग्रेस का हाथ, हरियाणा में जीत के बाद बोले पीएम मोदी

PM Modi: हरियाणा मे जीत के बाद पीएम मोदी ने बीजेपी हेडक्वार्टर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की l;

Update: 2024-10-08 16:51 GMT

PM Modi: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ गए l जहां हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनी तो वही जम्मू कश्मीर में कॉंग्रेस-NC गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है l आज हरियाणा में जीत के बाद पीएम Modi ने बीजेपी हेडक्वार्टर में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया l जहां अपने संबोधन में उन्होंने कॉंग्रेस पर जमकर निशाना लगाया l आज अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश में अंतरराष्ट्रीय स्तर की साजिश हो रही है l 

पीएम मोदी ने कॉंग्रेस पर साधा निशाना 

आज कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कॉंग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में अंतरराष्ट्रीय साजिश हो रही है l कांग्रेस देश में जाति का जहर फैला रही है l वह जाति के नाम पर लोगों को लड़ाती है पीएम मोदी के मुताबिक, कांग्रेस ने हरियाणा में दलितों को अपमानित (कुमारी शैलजा के संदर्भ में) किया l पीएम मोदी ने आगे कहा कि काँग्रेस के लोग आरक्षण खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं l किसानों को भी भड़काने की कोशिश मे लगे हुए हैं l साथ ही देश में दलित, ओबीसी, आदिवासी वर्ग को भड़काने की कोशिश की गई है l 

काँग्रेस के लोग विदेशी साजिशों में शामिल 

आज बीजेपी मुख्यालय में अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत के ख़िलाफ़ विदेशी षड्यंत्र चल रहा है l जिसमें कॉंग्रेस का हाथ है l पीएम ने स्पीच के दौरान उन चार स्तंभों का भी जिक्र किया, जो कि फिलहाल बीजेपी की टॉप प्रॉयरिटी पर हैं l उन्होंने दावा किया कि इन चार स्तंभों को सशक्त करना बीजेपी की प्राथमिकता है l और वो चारों स्तंभ किसान, युवा, महिलाएं और गरीब है l 

Tags:    

Similar News