Haryana Election: राहुल गाँधी हमारे लिए शुभ है, जहाँ जाते हैं BJP की सरकार बन जाती है, अनिल विज ने कसा तंज

Haryana Assembly Election: हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने राहुल गाँधी पर तंज कसा है। जानिए क्या कहा।;

Update: 2024-09-26 14:41 GMT

Haryana Assembly Election: हरियाणा में कुछ ही दिनों बाद विधानसभा चुनाव होने वाला है। इस चुनाव को लेकर सभी पार्टियां बड़े ही जोरो- शोरो से तैयारी में लगी हैं। हर पार्टी की तरफ़ से नेता लगातार हरियाणा जनसभा को सम्बोधित करने आ रहे हैं। इसी बीच आज गुरूवार के दिन राहुल गाँधी हरियाणा गए हुए था। जहाँ उन्होंने हरियाणा में रैली की। जिसके बाद हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने उनको लेकर एक तंज कसा।

राहुल गाँधी शुभ है- अनिल विज

एक टीवी इंटरव्यू के दौरान हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज से राहुल गाँधी को लेकर सवाल किया गया। जिसके बाद उन्होंने राहुल गाँधी पर तंज कसते हुए कहा राहुल आए हैं, उनका स्वागत है। वो हमारे लिए शुभ हैं। वो जहां जाते हैं, भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन जाती है। आगे आरक्षण पर घेरते हुए अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी पहले उस बात का जवाब दें, जो उन्होंने विदेश में आरक्षण को खत्म करने को लेकर की थी। देश का बच्चा-बच्चा उनको सबक सिखाना चाहता है। बीजेपी आरक्षण कभी खत्म नहीं होने देंगे।

गाँधी शाही परिवार से संविधान को सबसे ज्यादा खतरा

अपने इंटरव्यू के दौरान उन्होंने गाँधी परिवार पर भी निशाना लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता से धोखा करती है। देश में संविधान को अगर किसी से सबसे ज्यादा खतरा है तो वो गई गांधी शाही परिवार। राहुल गाँधी की दादी ने आपातकाल लगाकर लोगों के मौलिक अधिकार ही छीन लिए थे। उन्होंने आगे कहा कि इतिहास उठा कर देख लीजिये बीजेपी ने कभी किसी भी प्रदेश में चुनी हुई सरकार को धारा-356 लगाकर हटाया नहीं था। लेकिन कांग्रेस ने राज्यों की सरकारों को असंवैधानिक तरीके से हटा दिया था। जिन्होंने बार- बार संविधान को रौंदा है वो आज हमें प्रजातंत्र और संविधान का मतलब समझा रहे है।

हरियाणा के करनाल में राहुल की रैली

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर आज करनाल में राहुल गाँधी ने रैली की। जहाँ उन्होंने अपने सम्बोधन मे बीजेपी पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने हरियाणा को बर्बाद कर दिया है. यहां बेरोजगारी और महंगाई है। अमेरिका में मिले यहां के युवाओं ने कहा था कि हरियाणा में उनके जैसे लोगों के लिए कुछ नहीं है। राहुल गाँधी ने आगे कहा कि इस सरकार ने वाओं के लिए हर दरवाजा बंद कर दिया है।

Tags:    

Similar News