Climate News:: देश में 85% जिले बाढ़, सूखे और चक्रवात से है प्रभावित, पांच दशक के आंकड़ों से किया गया विश्लेषण

Climate News: भारत में इस समय 85% जिले बाढ़, सूखा और चक्रवात से प्रभावित है ऐसा एक अध्ययन में खुलासा हुआ है l

Update: 2024-09-06 13:48 GMT

Climate News: भारत की वर्तमान स्थिति को देखते हुए आईपीई ग्लोबल और ईएसआरआई इंडिया की ओर से एक अध्ययन सामने आया है l जिसमें ये बताया गया कि बाढ़ से सूखे की स्थिति में आने वाले जिलों की संख्या, सूखे से बाढ़ की स्थिति में आने वाले जिलों से ज्यादा है l जिसमें ये भी बताया गया कि भारत के 85 प्रतिशत से अधिक जिले बाढ़, सूखे और चक्रवात जैसे कठोर जलवायु घटनाओं के प्रभाव में हैं l वहीं आईपीई ग्लोबल और ईएसआरआई इंडिया की ओर से आए अध्ययन में यह भी बताया गया कि 45 प्रतिशत जिलों में ‘स्वैपिंग’ की प्रवृत्ति देखी जा रही है l 

अध्ययन में क्या आया समाने

अध्ययन में ये सामने आया है कि सूखे की घटनाओं में दो गुना वृद्धि दर्ज हुई है l सबसे ज्यादा कृषि और मौसम संबंधी सूखे में, वहीं चक्रवात की घटनाओं में चार गुना वृद्धि देखी गई है l अध्ययन के मुताबिक बिहार, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, गुजरात, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और असम में 60 प्रतिशत से अधिक जिले ऐसे है जो जलवायु घटनाओं का सामना कर रहे हैं l 

2036 तक क्या होंगे प्रभावित 

अविनाश मोहंती ने अपने विश्लेषण में बताया कि 2036 तक 147 करोड़ से ज्यादा भारतीय कठोर मौसम की वजह से प्रभावित हो जाएंगे l उन्होंने कहा कि 45% से ज्यादा जिलों में बदलाव अभी से देखने को मिल रहा है l अभी से कुछ जिले है जहां बाढ़ की स्थिति बनी रहती थी वहां सूखे की आशंका अभी से दिखाई देनी शुरू हो गई है l और वहीं जहां सूखे की संभावना थी वहां अब बाढ़ की स्थिति बनती दिखाई दे रही है l उन्होंने कहा कि जो जिले अब सूखे मे जा रहे है उनकी संख्या ज्यादा है l और उसमें त्रिपुरा, केरल, बिहार, पंजाब और झारखंड में सबसे ज्यादा है l 

Tags:    

Similar News