मिजोरमः विधानसभा की 40 सीटों के लिए मतदान शुरू कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच आईजोल

मिजोरम विधानसभा की 40 सीटों पर 8,51,895 मतदाता 174 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करने जा रहे हैं। इनमें 16 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। पूरे राज्य में 1275 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।;

Update: 2023-11-07 09:24 GMT

आईजोल । कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच पूर्वी राज्य मिजोरम की सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। काफी संख्या में मतदाता, मतदान शुरू होने से पहले ही मतदान केंद्रों पर पहुंच गए।

मिजोरम विधानसभा की 40 सीटों पर 8,51,895 मतदाता 174 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करने जा रहे हैं। इनमें 16 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। पूरे राज्य में 1275 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

शांतिपूर्ण मतदान को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं। मिजोरम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मधुप व्यास के कहा है कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए राज्य पुलिस और केंद्रीय बलों की 50 कंपनियां तैनात की गई हैं। असम, मणिपुर और त्रिपुरा की अंतरराज्यीय और म्यांमार व बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय सीमाएं सील कर दी गई हैं।

राज्य में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), जोरम पीपुल्स मूवमेंट, कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा चुनावी मुकाबला है। राज्य में जोरामथांगा के नेतृत्व में एमएनएफ की सरकार है। मतदान के बाद मुख्यमंत्री जोरामथांगा ने भरोसा जताया है कि इसबार त्रिशंकु विधानसभा नहीं होगी और एमएनएफ बहुमत के साथ सरकार में वापस आएगी। उनका कहना है कि केंद्र में उनकी पार्टी एनडीए में है लेकिन राज्य में किसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं है।

Tags:    

Similar News