Delhi Election: दिल्ली चुनाव से पहले राहुल गांधी की तबीयत बिगड़ी, प्रचार के लिए बड़े नेता भी मैदान से हैं गायब, जानें क्यों
Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए काँग्रेस का प्रचार शून्य के बराबर दिखाई दे रहा है l;
Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जहां एक तरफ़ सभी पार्टियां अपना दम दिखाने के लिए तैयार है वहीं इस रेस में कॉंग्रेस कहीं पीछे चलती हुई दिखाई दे रही है l दिल्ली में चाहे बीजेपी हो या फ़िर आम आदमी पार्टी सब के सब लगातार चुनावी रैली कर रहे हैं लेकिन अकेली काँग्रेस ऐसी पार्टी है जो दूर दूर तक कही चुनावी प्रचार में दिखाईं नहीं दे रही है l बता दें कि दिल्ली में प्रचार करने के लिए कॉंग्रेस ने अपने 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट निकाली थी लेकिन अभी तक एक भी उम्मीदवार प्रचार करने के लिए मैदान मे नहीं उतरा है l इन स्टार प्रचारकों में काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सोनिया गांधी तक बड़े नाम शामिल है l कुछ मीडिया रिपोर्ट में ऐसी बातें भी चल रही हैं कि हाई कमान की बेरुखी के बाद से बड़े नेता दिल्ली चुनावी मैदान मे अपनी जमीन बचाने में जुटे हुए हैं l
दिल्ली में होकर भी प्रचार से दूर
राहुल गांधी को लेकर ये कहा जा रहा है कि उनकी तबीयत खराब होने की वजह से वो चुनावी रैली नहीं कर पा रहे हैं l लेकिन इसके अलावा बाकी बड़े नेता भी रैली से दूर ही दिखाई दे रहे हैं l स्टार प्रचारक में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल के नाम है लेकिन अभी तक ये जानकारी साफ़ नहीं हो पाई है कि दिल्ली में ये प्रचार कब करेंगे l
जानकारी के लिए बता दें कि गुरुवार को सोनिया गांधी ने काँग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित से मुलाकात भी की थी l हैरानी की बात ये है कि सारे बड़े नेता वर्तमान समय में दिल्ली में ही हैं लेकिन कोई भी चुनावी मैदान मे दिखाई नहीं दे रहा है l
संदीप दीक्षित केजरीवाल के ख़िलाफ़ लड़ रहे चुनाव
दिल्ली विधानसभा चुनाव में काँग्रेस की तरफ़ से संदीप दीक्षित नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं l इसी सीट से अरविंद केजरीवाल भी चुनाव लड़ रहे हैं l इसीलिए नई दिल्ली सीट का मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है l