Sambhal Jama Masjid: संभल जामा मस्जिद मामले में हाई कोर्ट पहुंचा हिन्दू पक्ष, रखी बड़ी मांग
Sambhal Jama Masjid: संभल जामा मस्जिद मामले में हिन्दू पक्ष हाई कोर्ट पहुँच गया है।;
Sambhal Jama Masjid: संभल जामा मस्जिद मामले को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। जहाँ सुप्रीम कोर्ट ने यह साफ़ कह दिया कि इस मामले की सुनवाई हाई कोर्ट करेगा। आज कोर्ट ने इस मामले को लेकर कहा कि निचली अदालत अभी इस केस पर कोई भी एक्शन न लें। आज सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद हिन्दू पक्ष ने हाई कोर्ट में गुहार लगाईं है। बता दें की एडवोकेट कमीशन के सर्वे को लेकर हिंदू पक्ष ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में कैविएट दाखिल की है। यह अर्जी कोर्ट में हरिशंकर जैन और पार्थ यादव ने दाखिल की। जिसमें उन्होंने कहा कि अगर मुस्लिम पक्ष कोई याचिका दायर करता है तो इस मामले में बिना हिन्दू पक्ष को सुने कोई भी आदेश पारित न किया जाए। बता दें कि आज सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद ऐसा माना जा रहा है कि मुस्लिम पक्ष जल्द ही सिविल जज के फैसले के खिलाफ अपनी अर्जी इलाहाबाद हाई कोर्ट में दाखिल कर सकता है।
सोमवार को हाई कोर्ट जा सकता है मुस्लिम पक्ष
सुप्रीम कोर्ट में आज की सुनवाई के बाद ऐसी संभावना जताई जा रही है कि सोमवार को मुस्लिम पक्ष हाई कोर्ट जा सकता है। और इस मामले को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि अगर मुस्लिम पक्ष है हाई कोर्ट जाता है तो अदालत कैविएट दायर करने वाले हिन्दू पक्ष को अपनी दलील पेश करने का मौका जरूर देगी। इस मामले की सुनवाई अगले सप्ताह होने की संभावना है।
संभल हिंसा का मामला अब धार्मिक और कानूनी दोनों के नजरिए से बेहद ही संवेदनशील हो गया है। जिसकी अगली सुनवाई पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई हैं। बता दें कि संभल में जिस तरीके की हिंसा हुई थी उसके बाद से प्रशासन पूरे जिले में अलर्ट मोड पर है। चारों तरह पुलिस नजर रखे हुए हैं।