इराक में ईरान समर्थित सैन्य ठिकानों पर हमला, अमेरिका-इजरायल ने किया इंकार

अज्ञात विमान ने ईराक में सैन्य ठिकानों पर किया हमला;

Update: 2024-04-20 10:39 GMT
इराक में ईरान समर्थित सैन्य ठिकानों पर हमला, अमेरिका-इजरायल ने किया इंकार
  • whatsapp icon

बगदाद।  ईरान और इजरायल के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है।  दोनों देश एक-दूसरे पर जवाबी हमले कर रहे है। इसी बीच आज शनिवार सुबह ईराक में ईरान समर्थित सैन्य ठिकानों पर हमला हुआ। जिसमें तीन लोगों के घायल होने की सूचना है। 

बगदाद के दक्षिण में बेबीलोन गवर्नरेट में सुरक्षा समिति के सदस्य मुहन्नाद अल-अनाजी के अनुसार, ये हमले इराक के बगदाद शहर के पास पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्सेज से संबंधित सैन्य अड्डे पर हुए। उन्होंने बताया की शुक्रवार-शनिवार के बीच की रात को अज्ञात विमान ने इन सैन्य ठिकानों पर बमबारी की।  इन हमलों में तीन लोग घायल भी हुए हैं। फिलहाल हमले की जांच चल रही है। 

अमेरिका-इजराइल ने हमले से किया इंकार - 

बता दें कि पीएमएफ एक ईरान समर्थित संगठन है, जिसमें एक लाख से ज्यादा लड़ाके  है। पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्सेज के अधिकारीयों का कहना है की इस हमले के पीछे अमेरिका और इजराइल का हाथ है। हालाँकि दोनों ही देशों ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है

Tags:    

Similar News