कनाडा ने भारत से आने वाली उड़ानों पर 21 जून तक बढ़ाई रोक

Update: 2021-05-22 08:29 GMT

ओटावा। कनाडा ने कोरोना के कारण भारत और पाकिस्तान से आने वाली उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को 21 जून तक के लिए बढ़ा दिया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 22 अप्रैल को लगाए गए प्रतिबंध की अवधि शनिवार को समाप्त होने वाली थी, जिसे 21 जून तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि वैक्सीन और पीपीई किट पहुंचाने वाली उड़ानों का संचालन जारी रहेगा।

परिवहन मंत्री ओमर अलघाबरा ने बताया कि स्वास्थ्य सलाहकार से परामर्श करने के बाद तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण और उसके वेरिएंट्स के प्रसार की रोकथाम के उद्देश्य से यह प्रतिबंध लगाया गया है। कनाडा के उप मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ होवर्ड एनजू ने बताया कि यात्रा पर प्रतिबंध लगाना जरूरी था।

Tags:    

Similar News