जो बाइडन बने अमेरिका के सबसे उम्र दराज राष्ट्रपति
कमला हैरिस ने ली उपराष्ट्रपति पद की शपथ
वाशिंगटन। वाशिंगटन डीसी के कैपिटल हिल में जो बाइडेन शपथ ग्रहण करने के साथ अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन गए। इससे पहले भारतीय मूल की कमला हैरिस ने उपराष्ट्रपति की शपथ ली और वह पहली अश्वेत महिला उपराष्ट्रपति बन गईं। समारोह में अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू भी मौजूद रहे।
कमला हैरिस को लैटिन अमेरिकी न्यायमूर्ति सोटोमायोर ने शपथ दिलवाई। कमला हैरिस के शपथ ग्रहण से पहले पॉप गायिका लेडी गागा ने अमेरिकी राष्ट्रगान गाया। इसके बाद पॉप गायिका जेनिफर लोपेज ने अपने म्यूजिकल परफॉरमेंस कर पूरे अमेरिका को रोमांचित कर दिया।
कैपिटल हिल यानी अमेरिकी संसद में भारतीय समयानुसार बुधवार रात 10.18 बजे राष्ट्रपति जो बाइडेन को चीफ जस्टिस जॉन जी रॉबर्ट जूनियर ने शपथ ग्रहण कराया। डेमोक्रेट जोसेफ आर बाइडेन जूनियर यानी जो बाइडेन अमेरिकी इतिहास के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति बने। वे 78 साल के हैं। 56 साल की कमला हैरिस भी उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाली पहली महिला, अश्वेत और भारतवंशी उपराष्ट्रपति हैं।
ओबामा, क्लिंटन और बुश भी पहुंचे
प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन और वाइस प्रेसिडेंट इलेक्ट कमला हैरिस शपथ ग्रहण समारोह के लिए पहुंच गए। उनसे पहले बिल क्लिंटन पत्नी हिलेरी के साथ पहुंचे। इसके कुछ देर बाद ही पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश पत्नी लाउरा बुश के साथ पहुंचे। बराक ओबामा और मिशेल भी यहां मौजूद हैं।
वाइस प्रेसिडेंट माइक पेन्स पहुंचे
डोनाल्ड ट्रम्प भले ही बाइडेन की इनॉगरेशन सेरेमनी से दूर हों, लेकिन उपराष्ट्रपति माइक पेन्स शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कैपिटल हिल पहुंच गए हैं।