बाइडन और जिनपिंग करेंगे वर्चुअल मुलाकात, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Update: 2021-11-13 10:32 GMT

File Photo 

वाशिंगटन। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने शनिवार को कहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच 16 नवंबर को वर्चुअल बैठक होगी। दोनों के बीच द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बात होने की संभावना है।

ग्लोबल टाइम्स के अनुसार जिनपिंग और बाइडन के बीच दो बार फोन पर बात हो चुकी है। दोनों नेताओं ने इस दौरान विभिन्न माध्यमों से संवाद करने पर सहमति जताई। हाल ही के दिनों में बाइडन ने चीन की यह कहकर भी निंदा की है कि यूनाइटिड नेशंस क्लाइमेट समिट में शामिल नहीं होने का जिनपिंग का निर्णय एक बड़ी गलती है।

Tags:    

Similar News