पाकिस्तान में 62 साल के सांसद ने 14 की लड़की से किया निकाह, जांच शुरू

Update: 2021-02-23 09:10 GMT

इस्लामाबाद।  पाकिस्तान में बलूचिस्तान से सांसद और जमीयत उलेमा ए इस्लाम पार्टी के नेता मौलाना सलाहउद्दीन ने 14 साल की लड़की से शादी कर ली है। पाकिस्तान की पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं के हक के लिए लड़ रहे गैर सरकारी संगठन ने सांसद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद जांच के आदेश दिए गए हैं। 

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार सासंद ने जिस लड़की से शादी रचाई है, वह जगहूर के सरकारी स्कूल में पढ़ती है, जहां पर उसकी जन्म तिथि 26 अक्टूबर, 2006 दर्ज है। इससे पता लगता है कि अभी उसकी शादी की उम्र नहीं है लेकिन सांसद की आयु 62 है। पुलिस स्टेशन के एसएचओ सज्जाद अहमद ने बताया कि कुछ दिनों पहले संस्था की शिकायत पर वह लड़की के घर गए लेकिन पिता ने लड़की के विवाहित होने की बात से मना करते हुए एक एफिडेविट भी दिखाया।

16 साल है निकाह की उम्र - 

पाकिस्तान में यदि कानून के अनुसार लड़कियों की शादी की उम्र 16 साल तय की गई है। यदि इससे कम उम्र में शादी को अपराध माना जाता है। वही यदि किसी लड़की की शादी उसकी उम्र के चार गुना बड़े आदमी से की जाती है तो सजा का प्रावधान है। 

Tags:    

Similar News